रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती
महराजगंज/रायबरेली। जब-जब प्रदेश में अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई व महिला संबंधी अपराधों में बाढ़ आ जाए तो यह समझ लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसी सरकार में मां बहने किसान नौजवान कोई भी सुरक्षित नहीं है जिसके चलते आज पूरे प्रदेश में किसान डीएपी खाद के लिए तरस रहा है तथा किसान व नौजवान सड़कों पर उतरने को मजबूर है यह उद्गार आज महराजगंज में एक होटल पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सपा विधायक श्याम सुंदर भारती व्यक्त कर रहे थे। बताते चले कि, सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश की जनता व किसान नौजवान हैरान व परेशान है। गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है और डीएपी खाद की कालाबाजारी जोरों पर है किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है जिसके चलते किसान गेहूं की बुवाई कर पाने में असफल साबित हो रहे हैं प्रदेश की भाजपा सरकार अपने को किसानो की बहुत बड़ी हितैषी बताती है जबकि ठीक उसके उल्टा भाजपा सरकार किसान विरोधी है। जब-जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही है तब तक किसानों के मसीहा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व हम सबके किसानों के मसीहा अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमेशा धान व गेहूं की बुवाई के समय साधन सहकारी समितियों में भारी मात्रा में खाद मिलती थी व किसान व नौजवान खुशहाल था समाजवादी पार्टी की सरकार में नहरों में पानी व बुवाई के लिए खाद व बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं नहीं थी जबकि आज भाजपा सरकार में नहरे सूखी पड़ी हैं खाद नहीं मिल पा रही है किसान हाहाकार मचा रहा है लेकिन उनका पुरषा हाल जानने वाला कोई नहीं है।

More Stories
अयोध्या 31दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
इंदौर 31दिसम्बर 25* दूषित पानी पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं।
मथुरा24दिसंबर25* अवैध तरीके से क्रूरतापूर्वक मैक्स पिकअप मे जानवर को लादकर ले जा रहे 03 अभियुक्त गिरफ्तार *