February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली15जनवरी25*दलित युवक की दबंगों ने की हत्या पीड़ित के घर पहुंच कर विधायक ने की शोक संवेदना व्यक्त

रायबरेली15जनवरी25*दलित युवक की दबंगों ने की हत्या पीड़ित के घर पहुंच कर विधायक ने की शोक संवेदना व्यक्त

रायबरेली15जनवरी25*दलित युवक की दबंगों ने की हत्या पीड़ित के घर पहुंच कर विधायक ने की शोक संवेदना व्यक्त

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दो की तलाश जारी

महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नाथगंज मजरे हलोर गांव में बीती सोमवार की रात दबंगों द्वारा एक अधेड़ की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में एक तरफ पुलिस को जहां दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है व दो आरोपियों की तलाश जारी है, दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक श्यामसुंदर भारतीय ने आज बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बता दे कि मृतक के पुत्र के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों को नाम जद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिनमें से दो आरोपियों को पड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है वही दो अन्य आरोपियों के तलाश जारी है।
बताते चले कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नाथगंज मजरे हलोर गांव में विगत सोमवार की रात्रि समय लगभग 8:30 बजे शौंच के लिए घर से निकले अधेड़ रामधनी पुत्र सत्यनारायण को रास्ते में घेर कर दबंगों ने पीट-पीट कर मार डाला था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घायल को सी एच सी महराजगंज पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था, किंतु पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण और परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन उप जिलाधिकारी सचिन यादव महराजगंज व क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल की सूझबूझ के चलते काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार करने को मान गए थे। पुलिस बल की भारी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया था, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली घटना में नाम जद चार आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस तत्पर थी मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार दिन में लगभग 1:00 बजे मदनिया नैय्या नाला पुल के पास कहीं भागने की योजना बना रहे राम अचल पुत्र कन्हैया व रोहित पुत्र राम अचल को मौके पर ही धर दबोचा और अपने साथ थाने ले आई और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उधर हत्या के खबर फैलते ही क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की ढांढस बंधाया और हर संभव पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का आश्वासन दिया, उन्होंने उप जिलाधिकारी महराजगंज को फोन कर के जमीन, प्रधानमंत्री आवास तथा अंतोदय राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने की बात कही। मामले में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, शेष बचे आरोपी पुलिस से बच नहीं पाएंगे और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.