रायबरेली15अक्टूबर24*दहेज प्रथा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला की एक महिला ने ससुराली जनों पर दहेज की प्रताड़ना को लेकर आए दिन गाली गलौज मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप में कोतवाली पुलिस में पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादिनी शाहजहां बानो पुत्री मुन्ना निवासी ग्राम बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महराजगंज ने कहा है कि मेरे ससुरालीजन रजी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक व मोहम्मद रफीक पुत्र अज्ञात व विटुला पत्नी मोहम्मद रफीक निवासी गण सांई थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन वादिनी को प्रताड़ित करना तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देना जैसी गंभीर मामलों में कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
अयोध्या 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..
लखनऊ 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं