रायबरेली14जनवरी25*मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हनुमान मन्दिर पर हुआ खिचडी भोज का आयोजन
महाराजगंज/ रायबरेली। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शांतिनगर स्थित हनुमान मंदिर पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। बताते चले कि, हनुमान मंदिर की नींव रखने वाले स्वर्गीय विनोद धीमान उर्फ विनोद बाबा द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता था उस परंपरा को बनाए रखने के लिए आज मकर संक्रांति पावन पर्व पर वार्ड के ही पूर्व सभासद विजय धीमान,
व जगजीत सरदार , मुन्नी देवी, अमित सिंह, योगेश तिवारी , प्रेम नाथ वैश्य, शत्रोहन धिमान, चौधरी ,स्यामू धीमान, प्रेमु धिमान, राहुल धिमान ,नीरज नाई ,राम प्रकाश नाई ,लक्ष्मी सोनकर ,संगिता धिमान, नाजिम अली, सोभनाथ वैश्य, ताजम्मुल ,अंकुर जायसवाल, के सहयोग से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*