रायबरेली08जनवरी25*शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा मुकदमा दर्ज
महराजगंज/ रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव में बीती रात एक शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। चोटहिल महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति के खिलाफ डॉक्टरी जांच पड़ताल कराकर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि, कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादिनी आरती सिंह पत्नी करन सिंह ने कहा है कि मेरे पति करन सिंह पुत्र दिग्पाल सिंह निवासी ग्राम कुबना मंगलवार की शाम 7:00 बजे शराब पीकर घर आए और गाली गलौज करने लगे, मना करने पर लाठी डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी जिससे मेरे शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि, पीड़िता की तहरीर पर डॉक्टरी जांच पड़ताल कराकर पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जांच की जा रही है।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..