October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 29 अगस्त *महिला लेखपाल को क्लीन चिट शिकायतकर्ता चारों खाने चित

रायबरेली 29 अगस्त *महिला लेखपाल को क्लीन चिट शिकायतकर्ता चारों खाने चित

रायबरेली 29 अगस्त *महिला लेखपाल को क्लीन चिट शिकायतकर्ता चारों खाने चित

लेखपाल को दबाव में लेने के लिए खेला गया खेल

जांच टीम ने झूठ का किया पर्दाफाश

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर रास्ता साफ

महराजगंज रायबरेली।। मामला महराजगंज तहसील का है, जहां पर ईमानदारी से सरकारी काम कर रही महिला लेखपाल को दबाव में लेने के लिए कुछ लोगों ने कुचक्र रचने का खेल खेला और फर्जी वीडियो वायरल कराया गया समूचे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी शालिग्राम को जांच के आदेश दिए थे उप जिला अधिकारी ने तहसीलदार अनिल पाठक को पांच सदस्यीय टीम गठित कर नायब तहसीलदार की अगुवाई में जांच के आदेश दिए थे बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से भू माफियाओं ने महिला लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव को बदनाम करने व दबाव में लेने का खेल खेला जा रहा था और एक वीडियो वायरल किया गया विडियो के साथ छेड़छाड़ कर पैसा मांगने की बात दर्शाई गई थी यह फर्जी वीडियो ग्रामसभा जमुरावां का बताया जा रहा था महिला लेखपाल का कथन रहा कि मैं पैसा लेकर काम कर रही हूं या नहीं इसकी जांच उनके अधिकारी करेंगे ग्रामसभा कोटवा मदनिया के एक दलित बिरादरी के दुख्खी पुत्र राम प्यारे से शिकायत कराई गई कि लेखपाल पैसा मांग रही है, पैसा पाने पर भी उन्होंने मुझे जातिसूचक शब्दों से नवाजा है, इन शिकायतों के प्रति गंभीर हुआ तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित कर लेखपाल व कानूनगो तथा पुलिस बल की टीम भी शामिल हुई और जांच में पता चला कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 1299 जो आम रास्ता दर्ज है उस पर दुख्खी पुत्र राम प्यारे द्वारा अवैध कब्जा कर बोरिंग करा कर फसल उगाई जा रही है, और छप्पर आदि डालकर अवैध कब्जा किया गया इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए लेखपाल द्वारा 15 दिन पूर्व नोटिस भी दी गई थी जिसको लेकर दुख्खी बौखला गया था तहसील प्रशासन ने दुख्खी पुत्र रामप्यारे का आम रास्ते पर किया गया अवैध कब्जा जेसीबी मशीन से जमींदोज करा कर खाली करा दिया गया है, और नायब तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है जांच में भू माफियाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके हौसले पस्त हो गए हैं, वही पूरे मामले में एक बात जरूर निकल कर आई है, कि सच के सामने झूठ कभी नहीं टिक सकता है।

Taza Khabar