रायबरेली 06 मार्च* युवा लेखक अभय प्रताप सिंह के पुस्तक का विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में हुआ लोकार्पण
संवाददाता -पवन कुमार की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
रायबरेली 06 मार्च* ग्राम बेनीकोपा ( कबीर वैनी ) जगतपुर के रहने वाले युवा लेखक अभय प्रताप सिंह के पुस्तक का विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में हुआ लोकार्पण। लोकार्पण में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुभाषचंद्र सर , श्री अभिसूर्ति सर , सुश्री आरती स्मित मैम, श्री सूरज प्रकाश सर आदि लोग मौजूद रहे और साथ में प्रकाशक अशोक गुप्ता जी भी शामिल रहे।
इस पुस्तक के प्रकाशन का कार्य आद्विक प्रकाशन ( प्राइवेट – लिमिटेड ) दिल्ली से हुआ है। युवा लेखक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ये उनकी चौथी पुस्तक है इसके पहले भी उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। लेखक ने ये भी बताया कि पुस्तक थोड़ी देर बाद ( अजनबी ) उनके लिए बहुत ही खास पुस्तक है जिसका सारा श्रेय आद्विक प्रकाशन के प्रकाशन श्री अशोक गुप्ता जी और उनकी पूरे टीम को जाता है जो की उन्होंने इस पुस्तक को प्रकाशित करने का जोखिम उठाया । ये पुस्तक कहानियों पर आधारित पुस्तक है जो की किसी भी पाठक को बांधे रखने में समर्थ है। प्रकाशक अशोक गुप्ता जी ने ये भी बताया कि ये पुस्तक वास्तव में बहुत ही रोचक पुस्तक है जिसे पढ़ने के बाद पढ़ते रहने का मन करता है।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।