रायबरेली 05 सितम्बर *प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
महराजगंज रायबरेली प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में किया गया शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं चेयरमैन पति प्रभात साहू रहे एवं अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात साहू एवं विनोद अवस्थी ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका माधुरी मिश्रा ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज के सहायक अध्यापक उमेश गुप्ता, सहायक अध्यापक संतोष कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के इंचार्ज प्रधानाध्यापक इरशाद सिद्दीकी, सहायक अध्यापिका माधुरी मिश्रा, सहायक अध्यापक विवेक सिंह , गढ़ी अतरेहटा के सहायक अध्यापक कुश वर्मा, स्पेशल एजुकेटर अनुज शुक्ला का माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र भेंट करते हुए सभी को सम्मानित किया। मंडल स्तर पर प्राथमिक विद्यालय महराजगंज का नाम रोशन करने वाली छात्रा सानिया सहित चित्रकला के अन्य प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने उपहार देकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा कि जिस समाज में शिक्षकों का सम्मान नहीं होता है वह समाज बहुत अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता। सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है अतः सर्वप्रथम शिक्षकों का सम्मान करना हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि राष्ट्र का विकास शिक्षकों द्वारा दी गई उत्तम शिक्षा पर ही निर्भर करता है। आयोजक इरशाद सिद्दीकी ने कहा कि बालक का सर्वांगीण विकास करके देश को परिश्रमी और सभ्य नागरिक शिक्षक ही प्रदान करता है। प्राथमिक विद्यालय अतरेहटा के प्रधानाध्यापक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक आजीवन समाज को सुमार्ग दिखाता है, व्यवहार को परिमार्जित करता है।इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश बहादुर, शिक्षक अजय पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री मोहम्मद सगीर, रसोईया अनीता श्रीवास्तव, जुबैदा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग