September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

रायबरेली 05 अगस्त *कोतवाली प्रभारी की सक्रियता के चलते पीड़ित महिला को मिला न्याय , दर्ज हुआ मुकदमा*

रायबरेली 05 अगस्त *कोतवाली प्रभारी की सक्रियता के चलते पीड़ित महिला को मिला न्याय , दर्ज हुआ मुकदमा*

महराजगंज रायबरेली

तहसील क्षेत्र के कलुई खेड़ा गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवती ने तीन लोगों पर जबरन दुराचार व बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ दुराचार सहित गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।
बताते चलें की तहसील क्षेत्र के कलूई खेड़ा निवासी एक 19 वर्षीय लड़की ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही अमूल सिंह पुत्र रज्जन सिंह धोखे में रख कर अगस्त 2020 में मंदिर में प्रेम विवाह किया था। तथा वहीं से लेकर राजस्थान चला गया 8 महीने के बाद अप्रैल 2021 में पीड़िता को लेकर महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज मजरे सलेथू गांव आया और नरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह पुत्रगर् राजाराम सिंह निवासी गण ने जबरन मेरे साथ दुराचार किया और मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी से बताओगी तो जान से मार देंगे। आश्चर्य तो इस बात का है कि पीड़िता बछरावां थाना क्षेत्र के कालुई खेड़ा गांव की निवासी और प्रथम पक्ष अमूल सिंह पुत्र रज्जन वसिंह भी उसी गांव का निवासी है तथा परिजनों की तहरीर पर पर बछरावां कोतवाली में अभियोग भी पंजीकृत किया गया था तथा न्यायालय में 164 के तहत बयान भी दर्ज कराए गए थे जिसमें पीड़िता ने कहा था कि नामजद अभियुक्तों का कोई लेना-देना नहीं है तथा मुझ प्रथानी द्वारा बालिक होकर यह निर्णय लिया गया तथा नाम जद अभियुक्त निर्दोष है बछरावा कोतवाली में दर्ज मुकदमे में एफ अार लगा दी गई थी। अब देखना यह है कि महाराजगंज कोतवाली में दर्ज गंभीर धारा के मुकदमे में कोतवाली पुलिस क्या करती यह समय के गर्भ में है। मामले में कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।