राजगढ़26नवम्बर2022**सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज से धराया चोर*।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
ब्यावरा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा *एक कैमरा शहर के नाम* अभियान के अन्तगर्त सभी पुलिस थानों को लगातार लोगो को जागरुक कर सुरक्षा हेतु कैमरे लगाये जाने हेतु प्रेरित किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तगर्त ब्यावरा शहर थाने को एक आदतन चोर को फरियादी के घर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे फुटेज की मदद से पकडने मे सफलता मिली है ।
फरियादी गोविन्द गुप्ता पिता कैलाश नारायण निवासी मेढतवाल धर्मशाला के पास ब्यावरा ने थाना ब्यावरा शहर चोरी के सबंध मे रिपोर्ट किया कि दुकान बंद करके घर चले गये थे तब अज्ञात चोर ने दुकान मे घुस कर किराने का सामान कीमती 2,000 रुपये का चुरा लिया है रिपोर्ट पर अप.क्र.754/2022 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। ब्यावरा शहर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई जो दौराने विवेचना मे फरियादी के घर पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश जारी की एवं पुराने आदतन चोरों से पूछताछ कर उनकी चैकिंग करने पर चोर की पहचान करने में सफलता मिली।चोर संजय दांगी निवासी सोनकच्छ को घेराबंदी कर पकडा गया एवं चोरी गया मशुरुका किराना जनरल स्टोर का सामान स्ट्रेप्सिल्स एक डिब्बा गुलाबी रंग का , डिटोल सीसी 12 नग लाल, बेन्डेट एक जार लाल रंग का, रिंगार्ड 12 नग सफेद रंग, कुल कीमती 2,000 रुपये का जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि सउनि. गोटी सिंह परस्ते, आर.656 संदीप दांतरे, आर.50 रवि मोर्य, आर.759 दिनेश किरार, आर. 454 रामदीन धाकड एवं थाना पचोर के आर.राजकिशोर, आर.अक्षय रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया