राजगढ़21सितम्बर**55 ग्रामीण बेरोजगारों को सिखाया आजीविका का हुनर।*
– आरसेटी में छह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित हुआ विधिक सहायता शिविर।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) राजगढ़ में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए आयोजित छह दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में 55 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भागीदारी कर व्यवसाय और सफल उद्यमी बनने का हुनर जाना। इन्हें संस्थान के फैकल्टी व कोर्स कोर्डिनेटर सत्येन्द्र जैन व अंकिता सांकवा ने विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया। समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर जिला विधिक सहायता अधिकारी फारुख अहमद सिद्धकी, एलडीएम आरडी पंचाक्षरी एवं जिला प्रबंधक एसआरएलएम अमित रावत मौजूद थे। इस दौरान आयोजित विधिक सहायता शिविर के तहत जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्दीकी ने प्रशिक्षुओं को कानूनी तौर पर सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई।
*बैंक हमेशा मदद के लिए तैयार :* एलडीएम पंचाक्षरी ने कहा कि बैंकों से लेने देन ठीक रखने पर व्यवसाय के लिए पूंजी की कमी नहीं आती। बैंक अपने अच्छे ग्राहकों का खुद ख्याल रखती है। इस दौरान रावत ने मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले की महिलाओं को आजीविका के लिए आत्मनिर्भर बनाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
*प्रमाण पत्र वितरित किए :* आरसेटी डायरेक्टर अमृत टोप्पो ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों का इस्तेमाल कर अपने जीवन और व्यवसाय में आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी