राजगढ़21सितम्बर**नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में प्रावधानों के*अंतर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत।*
गत दिनों राजगढ़ नेवज नदी बडे पुल के समीप किशनगढ़ कोठी के ऊपर।*
*नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में प्रावधानों के*
*अंतर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार गत दिनों राजगढ़ नेवज नदी बडे पुल के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में प्रावधानों के अंतर्गत 5 मृतकों के वैध वारिसों को 15-15 हजार रूपये तथा 2 घायलों को साढ़े 7-साढ़े 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर द्वारा स्वीकृत की गई है।
इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर नागर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना में मृत मोरसिंह पिता पूरजी जाति तंवर के वैध वारिस पत्नि आवेदिका बादामबाई पति मोरसिंह निवासी ग्राम कलालपुरा, मृतक पार्वतीबाई पति मांगीलाल वैध वारिस आवेदक मांगीलाल जाति तंवर निवासी अभयपुर, मृतक संतरीबाई पति कन्हैयालाल वैध वारिस आवेदक कन्हैयालाल पिता मोतीलाल जाति तंवर निवासी पीपल्या, मृतक पन्नालाल पिता छीतर वैध वारिस पुत्री आवेदिका मांगीबाई पति दायाराम निवासी दफ्तरी, मृतक प्रभुलाल पिता पन्नालाल वैध वारिस बहन आवेदिका मांगीबाई पति दयाराम निवासी दफ्तरी को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार उक्त दुर्घटना में घायल आवेदक करणसिंह पिता प्रभुलाल जाति भील निवासी दण्डजोड तथा घायल आवेदक बबलू पिता मोरसिंह निवासी चौकी को साढ़े 7 – साढ़े 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि सड़क दुर्घटना में प्रावधानों के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
उन्होंने संबंधित आवेदिका व आवेदकों को निर्देशित किया है कि वे अपने राष्ट्रीयकृत बैक का खाता क्रं., बैंक का नाम एवं बैंक कोड क्रमाकं से तत्काल कलेक्ट्रेट कार्यालय की वित्त शाखा के कक्ष क्रमाकं 117 को अवगत कराएं ताकि स्वीकृत राशि उनके बैंक खाते में जमा की जा सके।
[21/09, 7:22 PM] Harpalsingh Parmar: कलेक्टर हर्ष दीक्षित
[21/09, 7:25 PM] Harpalsingh Parmar: अपर कलेक्टर कमल चंद्र नागर
[21/09, 7:25 PM] Harpalsingh Parmar: द्वारा सहायता राशि
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,