यूपी आज तक मध्य प्रदेश से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
दिनाँक 20/08/2022
थाना मलावर, जिला राजगढ
राजगढ़21अगस्त*थाना मलावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*अवैध रुप से रेत परिवहन करने वालो के विरुद्द कार्यवाही कर किये जप्त ट्रेक्टर ट्राली*
अवैध रुप से रेत का परिवहन करने वालो के विरुद्द त्वरित कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मलावर पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे ) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि जीतेन्द्र चौहान एवं उनकी टीम तथा राजस्व टीम द्वारा दिनांक 19.08.2022 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हूँई की ग्राम सेकनपुर पार्वती नदी से अवैध रुप से ट्रेक्टर ट्राली मे रेत का परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना मलावर से हमराह फोर्स व राजस्व टीम के रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान सेकनपुर के पास पहुँचां जहाँ 04 ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर की ट्राली मे रेत लाते दिखे जिन्हे हमराह फोर्स की व राजस्व टीम की मदद से रोककर पृथक- पृथक पकड़ा व नाम पता पूछा तो पहले ट्रेक्टर क्रमांक आरजे 17 आरबी 4955 के चालक ने अपना नाम सर्वन भोई निवासी विजयगढ़ तथा दुसरे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 एस 1410 के चालक ने अपना नाम बाबुलाल भोई निवासी नरसिंहगढ़ तीसरे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 37 एए 7614 के चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश धनगर निवासी विजयगढ़ तथा चौथे ट्रेक्टर आयशर 380 के चालक ने अपना नाम महेश धनगर निवासी विजयगढ़ के होना बताया बाद उक्त चारो ट्रेक्टर चालको से रेत का परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गये जिन्होने कोई दस्तावेज नही होना बताया बाद उक्त चालको द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करते पाया जाने पर नायब तहसीलदार वृत लखनवास द्वारा विधिवत जप्त किये गये है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मलावर उनि जीतेन्द्र चौहान, नायब तहसीलदार कुलदीप जादौन व फोर्स व राजस्व टीम की अहम भुमिका रही।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*