राजगढ़14अक्टूबर*5 दिनों से लापता 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति खुमान सिंह राजपूत को परिजनों से मिलाया।*
*परिजनों के गमगीन चेहरे पर लौटी खुशी की लहर। ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
सिटी थाना ब्यावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनियाखेड़ी से सूचनाकर्ता रामेश्वर सोंधिया द्वारा दोपहर 3:00 बजे हंड्रेड डायल पर सूचना दी गई, कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि ग्राम धनिया खेड़ी में सुबह से घूम रहे हैं और घर का पता सही नहीं बता पा रहे थे थाना क्षेत्र की डायल 100 में पदस्थ बल को सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ के आदेश अनुसार तत्काल डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई और टीम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी सुरक्षा में लिया बुजुर्ग व्यक्ति कुछ भी बताने में सक्षम नहीं थे इस कारण पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और उनके फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए जिसकी सहायता से उनकी पहचान खुमान सिंह राजपूत निवासी ग्राम रसूलपुरा जिला सीहोर की हुई और उनके परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें परिजनों से मिलवाया सराहनीय कार्य। थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौड़ के सानिध्य में डायल हंड्रेड में पदस्थ स्टाफ में प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक राजेश मीणा, व पायलट सुरेश यादव का सराहनीय प्रयास रहा जिन्होने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग व्यक्ति खुमान सिंह राजपूत उम्र 80 वर्ष को अपने परिजनों से मिलाने की व्यवस्था की । सिटी थाना प्रभारी द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति तो उचित व्यवस्था दिलाने के निर्देश दिए गए।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान