राजगढ़12अक्टूबर*अपर कलेक्टर नागर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, डॉक्टर मिले नदारद।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
*सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश।*
*राजगढ़। जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नवागत कलेक्टर हर्ष दीक्षित निरंतर चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे है और अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिए। मंगलवार को कलेक्टर दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण एवं अपर कलेक्टर कमलचंद्र नागर ने किया। इस दौरान एडीएम नागर ने ओपीडी का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों के चैंम्बरों का निरीक्षण किया, जहां कुछ चैम्बरों में डॉक्टर नदारत मिले तो वही अन्य चैम्बरों में डॉक्टर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी पर सेवाए देते नजर आए।*
गौरतलब है कि इन दिनों जिला चिकित्सालय में आवारा पशु इधर-उधर घुमते आसानी से देखे जा रहे है, तो वही दूसरी तरफ चिकित्सालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा होने से उसकी दुर्गंध से मरीजों और परिजनों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। वही ड्यूटी डॉक्टरों के नदारत रहने पर मरीजों के उपचार में काफी बाधाएं उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते निरंतर नवागत कलेक्टर दीक्षित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे है, ताकि मरीजों को सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मुहैया कराया जा सकें।
*ओपीडी, ब्लड बैंक, महिला वार्ड, स्टोर रूम, बच्चा वार्ड इत्यादि का किया निरीक्षण*
एडीएम नागर ने मंगलवार को ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.धर्मेश, डॉ.प्रियंका, डॉ.देवेन्द्र एवं डॉक्टर भदौरिया के अनुपस्थित मिलने पर नागर ने नाराजगी व्यक्त की एवं सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद पर्चा बना रहे कर्मचारियों से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। वही बंद पड़ी हेल्प डेस्क सुविधा को व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश दिए। वही ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए वहां की गतिविधयों को जाना। ब्लड की कमी के चलते नागर ने विभागवार ब्लड डोनेट करने को लेकर एक योजना बनाने की बात कहते हुए आगामी दिनों में विभागवार बैठक आयोजित करने की बात कही।
*भर्ती महिला मरीज का कराया उपचार*
निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में भर्ती मरीज रीना निवासी हेडगेवर कॉलोनी के परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप डॉक्टर पर लगाए। इस दौरान एडीएम नागर ने उक्त मरीज के पास पहुंचकर चल रहे उपचार की जानकारी डॉक्टर दांगी से ली और उचित उपचार करने के निर्देश दिए। वही वार्ड में पुताई और छत पर लगे बंद पंखे को चालू करवाने व दीवार पर आ रही सीढ़ने को दुरूस्त करवाने सहित वार्ड के सामने इधर-उधर खड़ी बाईकों को पार्किंग में खड़ा करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
*समुचित रैन बसेरा बनाया जा जाए।
एडीएम नागर ने शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड परिसर में सर्व सुविधा युक्त रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए, ताकि परिजन वहां रूक सके। साथ ही वहां फैली गंदगी की सफाई करवाने की बात कही। इसके बाद शिशु वार्ड में पहुंचकर वहां की गतिविधियों को जाना और अनुपस्थित डॉक्टर अंकित डहेरिया एवं डॉ.गोविंद उपाध्याय पर कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ डॉक्टर यदु को दिए। इसके बाद मेडिसीन स्टोर का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद दवाईयों की जानकारी ली।
*बॉक्स*
*इन बिंदुओ पर दिया जाएगा विशेष ध्यान।*
– चिकित्सालय परिसर में आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाना।
– चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहे।
– भर्ती मरीजों को प्रदाय किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करना।
– अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखना और गंदगी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करना।
– ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्धता की व्यवस्था के प्रयास करना।
– जिला चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति आदि अन्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
– कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर नदारद मिले, वही कुछ डॉक्टर कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करते मिले। जिला अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण किया जाकर इसकी सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
*कमलचंद्र नागर*
*अपर कलेक्टर, राजगढ़*
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें