तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी यूपी आज तक मध्य प्रदेश
थाना ब्यावरा शहर, जिला राजगढ
राजगढ़06अगस्त*थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस को मुस्कान अभियान के तहत मिली बड़ी सफलता*
*नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले एवं उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*
महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में ब्यावरा शहर पुलिस टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित अपराधों के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जिले में जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.06.22 को फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर मे अपराध क्रमांक 350/2022 धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । विवेचना के दौरान पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत संदेही आरोपी जय केवट की तलाश हेतु मुखबिर सूचना पर भोपाल टीम रवाना की गई जो टीम द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन में अपहर्ता को भोपाल में संदेही जय केवट के कब्जे से दस्तयाब किया गया है। अपहर्ता द्वारा बताया गया कि जय केवट ने मुझे शादी का झांसा देकर मुझे अपने साथ भोपाल लेकर गया करीब 02 महीने किराए के मकान में भोपाल में रखा और गलत काम किया। प्रकरण में धारा 366a, 344, 376, 376(2) n आईपीसी एवं 5(l)/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक कोमल वर्मा गुप्ता, उप निरीक्षक जगदीश गोयल,आर. 656 संदीप , आर. म.आर. 904 आयशा बानो महिला आरक्षक प्रिया एवं साइबर सेल से आर शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*