April 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़06अगस्त*थाना देहाjत ब्यावरा कीबड़ी कार्यवाही*

राजगढ़06अगस्त*थाना देहाjत ब्यावरा कीबड़ी कार्यवाही*

तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी के साथ यूपी आज तक मध्य प्रदेश

 

राजगढ़06अगस्त*थाना देहाjत ब्यावरा कीबड़ी कार्यवाही*
*अवैध रुप से 80 लीटर कच्ची शराब कीमती 16,000/- रुपये मय स्कार्पियो क्र एमपी 09 सी.सी. 6944 कीमत 8,00,000/- कुल कीमती 816000 रुपये की अवैध रुप से परिवहन कर लेजाते हुये आरोपियों आरोपियो मे से एक आरोपी को देहात ब्यावरा पुलिस ने धर दबोचा*
जिले मे अवैध शराब की तस्करी एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के नेतृत्व में थाना देहात ब्यावरा पुलिस टीम ने अवैध रुप से शराब ले जाते आरोपी को किया गिरफ्तार ।

दिनांक 05.08.2022 को थाना देहात ब्यावरा 05.08.22 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सिलेटी कलर की स्कार्पियो गाडी कटारियाखेडी तरफ से आ रही है। जिसमें अबैध शराब रखी है जिसमें दो लोग है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ आर 1024 अनुराग, आर 340 धीरेन्द्र, आरक्षक 1019 कमलेश हारी, आरक्षक 792 विमल शर्मा व सैनिक 205 नेपाल सिंह परमार तथा राहगीर पंचान को तलब कर सूचना से अवगत कराया जिन्हे हमराह साथ लेकर राजगढ रोड रेलवे पुलिया के पास ब्यावरा पर चेकिंग पाईन्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनो को चेक किया । तभी कटारियाखेडी तरफ से आ रही सिलेटी कलर की स्कार्पियो कार आती दिखी। जिसे हमराह फोर्स पंचान की मदद से रोका जिसपर एमपी 09 सी.सी. 6944 नम्बर लिखा है। स्कार्पियो चला रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी से उतरकर जंगल तरफ भागा जिसे पीछा कर पकडने का प्रयास किया जो पेड झाडियों की आड का फायदा लेकर भाग गया एवं पीछे बेठा व्यक्ति भी उतरकर भागने लगा तभी फोर्स की मदद से पकडा पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ललित वर्मा उम्र 26 साल निवासी देहरी कराड थाना खुजनेर का बताया व भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछने पर दिलीप सोंधिया निवासी माल्याहेडी का बताया। स्कार्पियो वाहन को अन्दर से चेक करने पर पीछे वाली सीट के पास दो सफेद रंग की केने चालीस चालीस लीटर की क्षमता वाली दिखी जिनमें ढक्कन लगा हुआ था। हमराह फोर्स की मदद से केनों के ढक्कन खोलकर देखा तो दोनो केनो में तरल पदार्थ भरा होना पाया जिसे हमराह पंचो व हमराह फोर्स को चखाया सुंघाया व स्वयं चखा सुंघा तो अनुभब के आधार पर हाथ भटटी की कच्ची शराब होना पाया। दोनो केनो में 40- 40 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब होना पाया। जो दोनो केनो की कुल शराब 80 लीटर कीमती 16,000/- रू. की होना पाया। जिसे रखने के सम्बंध में ललित वर्मा से लाईसेंस का पूछा जो नही होना बताया। आरोपीयो का यह कृत्य धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर शराब की दोनो केने एवं स्कार्पियो क्र एमपी 09 सी.सी. 6944 जिसका इंजन नम्बर GC74K69705 एवं चेचिस नम्बर MA1TB2GCK72K98595 कीमत 8,00,000/- रुपये कुल मशरूका 8,16,000 रुपये को जप्त किया । जप्त् शुदा शराब को शील बंद कर जप्ती चिट चस्पा की बाद मय जप्त शुदा शराब स्कार्पियो वाहन व आरोपी के ललित वर्मा के वापस थाना आये एवं आरोपीगण के विरुद्ध अप क्रं. 231/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उनि रामकुमार रघुवंशी, कार्य सउनि राकेश कुमार वीलरवान, आर 1024 अनुराग, आर 340 धीरेन्द्र, आरक्षक 1019 कमलेश हारी, आरक्षक 792 विमल शर्मा व सैनिक 205 नेपाल सिंह परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author