राजगढ़04दिसम्बर*सुठालिया पुलिस ने 02 फरार आरोपियों को ग्राम गोलाखेड़ा से किया गिरफ्तार।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*
थाना सुठालिया में फरियादी गजराज सोंधिया निवासी गोलाखेड़ा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 407/22 धारा 307, 147, 148, 149 भादबि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की धारा 307 के आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं की सूचना से थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया ने स्वम् के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई टीम में स्वम थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया , प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी आरक्षक सूरज चावरिया आरक्षक नरेश झा आरक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक जीतेन्द्र भील के आरोपीयान का घर ग्राम गोलाखेड़ा पहुंच कर टीम के द्वारा दबिश दी गई जो आरोपी राजू उर्फ़ राजेंद्र सोंधिया और लक्मीनारायण सोंधिया निवासी गोलाखेड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया , प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी, आरक्षक सूरज चावरिया, आरक्षक नरेश झा, आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र भील, महिला आरक्षक प्रीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।