राजगढ़03जनवरी*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 10 आरोपी पकड़ाए।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा 210 लीटर जप्त कर कुल 10 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02/02/ 2022 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना भोजपुर से सुरेश तंवर निवासी हरिपुरा नजदीक से 80 लीटर कच्ची एवं एक मोटरसाइकिल, थाना बोड़ा से राहुल रुहेला निवासी पीताखेड़ा से 55 लीटर कच्ची शराब एवं 109 क्वार्टर देसी मसाला एवं प्लेन मदिरा, थाना ब्यावरा देहात से संतोष जाटव निवासी खाकरा सबला, थाना करणवास से रघुवीरसिंह बंजारा निवासी कालीकराड, थाना खिलचीपुर से सरदारबाई तवर निवासी हरिपुरा नजदीक, थाना बोड़ा से मालाबाई अनुसूचित जाति निवासी कस्बा बोड़ा, थाना पचोर से मंगेश कंजर निवासी कंजरपुर, थाना लीमा चौहान से 2 प्रकरण धनपाल कंजर निवासी दयाखेड़ी एवं रमेश मालवीय निवासी चापनी, थाना नरसिंहगढ़ से बसंतीलाल अनुसूचित जाति निवासी आमडोर। उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया