समीर मंसूरी यूपी आजतक मध्य प्रदेश से
राजगढ08अगस्त*नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
*नाबालिग बालिका का अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में जीरापुर पुलिस टीम को मिली सफलता*
महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका का अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 27.07.22 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 314/22 धारा 363 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण नाबालिग से संबंधित होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर अपहर्ता को दस्तयाव करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । दिनांक 29.07.22 को नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाव किया गया एवं अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसने बताया कि ग्राम मंझानिया थाना सुनेरा जिला शाजापुर का प्रकाश बंजारा उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था एवं प्रकाश ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया जिस पर से प्रकरण में अन्य वांछित धाराओं का इजाफा किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ द्वारा प्रकरण के आरोपी प्रकाश बंजारा की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित कर आरोपी के गाँव में भी दविश दी गई परंतु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । दिनांक 06.08.22 को मुखबिर सूचना पर से फरार आरोपी प्रकाश बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम मंझानिया थाना सुनेरा जिला शाजापुर को छापीहेड़ा नाका जीरापुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़, प्र.आर.140 मधुसूदन शर्मा, आर.155 देवीसिंह दांगी , आर. 716 रवि जाट, आर. 234 विक्रमसिंह, आर. 972 शिवराज की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें