July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़ म0प्र001फरवरी24*कुमार शशि भूषण पेशे से वकील पर 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

राजगढ़ म0प्र001फरवरी24*कुमार शशि भूषण पेशे से वकील पर 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

राजगढ़ म0प्र001फरवरी24*कुमार शशि भूषण पेशे से वकील पर 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज।

8 दिसंबर की एफआईआर के बाद अब तक पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम
राजगढ़ नरसिंहगढ़ मामला नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत मूंडला बजरंग का है फरियादी का आरोप है की उक्त वकील के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फरियादी के मकान को हड़प लिया गया वही अपराध अनुसंधान एवं उपरोक्त दस्तावेजों से आवेदन पत्र की जांच में भी साफ हुआ है की उक्त शशि भूषण पिता डी प्रसाद के द्वारा 420 कर मकान और फरियादी के रोजगार के साधन आटा चक्की पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
यह मामला महीनों से चला आ रहा है फरियादी का कहना है की उसने सभी अधिकारियों और नेताओं से इंसाफ की गुहार लगा ली लेकिन उक्त वकील शशि भूषण के खिलाफ कार्यवाही नही हो रही है फरियादी का कहना है की उसे अपने मकान का कब्जा दिलाया जाए ताकि वह अपनी पत्नी और बच्चों का पालन पोषण कर सके उसका कहना है की उक्त वकील के डर से वह अपने घर में नही जा पा रहा है जब भी वह घर में जाता है तो उक्त वकील के द्वारा मारने की धमकी और कानून का डर दिखा कर फर्जी केसों में फसाने की भी धमकी दी जाती है। वहीं फरियादी का कहना है की वह बहुत गरीब है मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहा है उक्त वकील के द्वारा उसके जीवन यापन का भी सहारा छीन लिया गया है। उक्त वकील शशि भूषण के खिलाफ दिनांक 07 दिसंबर 2023 को 420, 467, 468, 471, 447, 448 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है परंतु आज दिनांक तक पुलिस विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.