यूपीआजतक30मार्च24*देश राज्यों से बड़ी खबरें
31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू , बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर “भारत रत्न” सम्मान से सम्मानित करेंगी
लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है
इस दौरान पीएम मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
हाल ही में लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का हुआ था फ़ैसला
[30/03, 7:05 am] +91 99560 44608: *राजधानी शिमला में भीषण अग्रिकांड, सात परिवारों के घर भस्म, ऊंची उठती लपटों ने दहशत में डाला*
शिमला के ब्रेष्टू में सात परिवारों के संयुक्त घर में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में करीब एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। मकान से आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरातफरी मच गई। आग लगने से उपरोक्त परिवारों के मकान के 35 से 40 कमरे जलकर राख हो गए और उनमें रखा सारा सामान, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान भी भस्म हो गया।
आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दयानंद शर्मा, यशवंत, सुरेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, राम गोपाल शर्मा, पुष्पा देवी, अंजू सभी निवासी गांव ब्रेष्टू, पोस्ट ऑफिस शरौंथा, तह. टिक्कर जिला शिमला के घरों में आग लगी है। शिमला के ब्रेष्टू गांव में पेश आई आग की घटना के कारण उपरोक्त परिवारों के मकान के 35/40 कमरे तथा उनमें रखा सारा सामान, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आगजनी की घटना में अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
[30/03, 11:01 am] +91 99560 44608: *भारत जैसे देश में चुनाव कराना कोई बच्चों का खेल नहीं , यह चुनाव हो सकता है दुनिया का सबसे मंहगा चुनाव , हो सकते हैं 1.20 लाख़ करोड़ रूपए*
*आजाद भारत में जब पहला आम चुनाव हुआ था, तब चुनाव आयोग ने लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपये का खर्च किया था. लेकिन अब चीजें बहुत बदल गई हैं. अब आम चुनाव कराने में हजारों-हजार करोड़ का खर्च आता है. ये तो सिर्फ चुनाव आयोग का खर्च है. लेकिन अगर इसमें राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के खर्च को भी जोड़ दिया जाए, तो ये बहुत ज्यादा हो जाता है. दरअसल, चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां और उम्मीदवार पानी की तरह पैसा बहाते हैं. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की तो एक लिमिट तय कर रखी है, लेकिन पार्टियों पर कोई पाबंदी नहीं है. यही वजह है कि अब भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव दुनिया के सबसे महंगे चुनाव होते जा रहे हैं. बीते कुछ आम चुनावों में जितना खर्च हुआ है, वो कई देशों की GDP के बराबर है. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज का अनुमान है कि इस बार आम चुनाव में 1.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया का अब तक का सबसे महंगा चुनाव होगा*
[30/03, 11:01 am] +91 99560 44608: *कनाडा सरकार का बड़ा निर्णय: 28 हजार लोगों को देश से बाहर निकालेगा 🟡 कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि कनाडा सरकार करीब 28 हजार लोगों को डिपोर्ट करने जा रही है. ये वो हैं जिन्होंने रिफ्यूजी केस लगाए थे लेकिन इनकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं हुईं. कनाडा बार्डर सर्विसेज एजेंसी के नए आंकड़े बताते हैं कि कनाडा में विफल शरणार्थी दावेदारों के लिए 28145 लोगों के लिए वारंट जारी किए गए हैं. कंजरवेटिव MP ब्रैड रेडेकोप की तरफ से पेश किए गए ऑर्डर पेपर कमीशन के जवाब में बॉर्डर सर्विस ने देश में विफल शरण मांगने वालों के बारे में बताया. शरण मांगने वाले 8839 दावेदार जिन्होंने आवेदन किया है वो अभी लंबित हैं. 18 हजार से ज्यादा रद्द कर दिए गए हैं*
[30/03, 11:01 am] +91 99560 44608: *दक्षिण अफ्रीका में बस पुल से खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत दक्षिण अफ्रीका में हुए एक दर्दनाक हादसे में ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को बोत्सवाना ले जा रही एक बस खाईं में गिर गई, और उसमें आग लगने से कम से कम 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई*
[30/03, 11:01 am] +91 99560 44608: *जापान में स्वास्थ्य बेहतर करने की चाह में टॉनिक पीने से 5 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा पड़े बीमार*
[30/03, 11:01 am] +91 99560 44608: *यह शख्स अब तक लड़ चुका है 238 बार चुनाव, बस हारा ही है , राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी दे चुका है चुनौती एक बार भी असफल होने के बाद किस्मत को दोष देकर बैठ जाने वालों से दुनिया भरी पड़ी है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो बार-बार असफल होने के बावजूद फिर नया दांव चलने को तैयार रहते हैं. तमिलनाडु के रहने वाले के पद्मराजन उन्हीं में से हैं. पद्मराजन अब तक 238 बार चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार हारे ही हैं. पद्मराजन भले ही चुनाव हार चुके हों, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. तमिलनाडु के मेट्टूर में रहने वाले पद्मराजन स्थानीय चुनाव से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक लड़ चुके हैं. वह PM मोदी, पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कई मुख्यमंत्रियों-मंत्रियों के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके है*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*