यूपीआजतक28फरवरी25*सीजफायर की मोहलत खत्म, गाजा पर फिर बरसेगा इजरायल का कहर या रहेगी शांति? जानें हर डिटेल*
इजरायल और हमास के बीच डेढ़ महीने चला सीजफायर का पहला चरण 1 मार्च को खत्म होने जा रहा है। 27 फरवरी को कैदियों और बंधकों की आखिरी अदला-बदली हुई। हमास ने 4 इजरायली बंधकों के शव सौंपे तो इजरायल ने 62 कैदियों को हमास के हवाले किया। इस पूरे अंतराल में इजरायल ने 2000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया तो हमास आतंकियों ने 33 इजरायली बंधकों को छोड़ा। अब भी हमास के कब्जे में 59 लोग बंधक हैं। इन बंधकों की रिहाई कैसे होगी, यह बड़ा सवाल है। प्रश्न इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सीजफायर की शर्त के मुताबिक, फरवरी में दोनों पक्षों को दूसरे चरण के सीजफायर के लिए बात करनी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तो क्या इजरायल और हमास के बीच नई जंग शुरू हो जाएगी? हमास द्वारा आखिरी अदला-बदली में 4 बंधकों के शव सौंपे जाने से इजरायल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं।
गुरुवार तड़के गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के तहत हमास ने चार और इजरायली बंधकों के शव सौंपे, जिसके बदले इजरायल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। यह इस संघर्ष विराम के पह
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।