July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक 24फरवरी24* शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें...

यूपीआजतक 24फरवरी24* शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…

यूपीआजतक 24फरवरी24* शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें… -:-*

🔹इटावा- महिला ने चंबल पुल से लगाई छलांग,अज्ञात कारणों के चलते लगाई छलांग,ग्रामीण ने महिला को निकाला बाहर,थाना बढ़पुरा के उदी क्षेत्र का मामला

🔹लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया पोस्ट , पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा ,आगामी 6 महीने के भीतर ही पुनः परीक्षा होगी-भूपेंद्र ,मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कठोर कार्रवाई होगी-भूपेंद्र , आराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय-भूपेंद्र, युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी-भूपेंद्र, युवाओं के हित में लिये गए निर्णय के लिए सीएम का आभार-भूपेंद्र.

🔹औरैया- सीएमओ सुनील वर्मा का वायरल वीडियो पर बयान, डॉ.द्वारा लगाए गए आरोपों को बताया निराधार,रिनोवेशन के काम का हो रहा था हिसाब-सीएमओ ,ज्यादा पेमेंट होने पर वापस करने आया था ठेकेदार-सीएमओ, वीडियो में भी कोई भी डॉक्टर नहीं दिख रहा मौजूद-सीएमओ.

🔹लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया पोस्ट , कासगंज की सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद-मायावती ,हादसे में करीब 22 लोगों की मृत्यु दुखद-मायावती ,कई लोगों के घायल होने की खबर दुखद है-मायावती ,शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना-मायावती , सरकार पीड़ित परिवारों की यथाशीघ्र मदद करे-मायावती, ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी थी.

🔹औरैया- बहुचर्चित इंजीनियरिंग हत्याकांड का मामला, आरोपी पूर्व विधायक शेखर तिवारी को मिली जमानत, 16 साल से जेल में बंद थे बसपा से पूर्व विधायक शेखर, जमानत मिलते ही जेल से रिहा हुए शेखर तिवारी, उरई जिला कारागार में बंद थे शेखर तिवारी, दिबियापुर विधानसभा से बसपा से MLA बने थे शेखर तिवारी.

🔹लखनऊ- बेखौफ दबंगों ने गिराई किसान की दीवार,गांव के बाहर खेत में बनी दीवार को दबंगों ने ढहाया ,जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ी किसान की दीवार ,पीड़ित किसान ने लगाई समाधान दिवस में गुहार ,बेखौफ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार , गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज का मामला.

🔹इटावा- पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में लगाई आग,आग से गृहस्ती का सामान जलकर राख-पीड़िता ,पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई , भरथना थाना के बदरियापूठ की घटना

🔹लखनऊ- सीएम ने फर्रुखाबाद में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान,सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त , मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,घायलों को अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार के निर्देश , सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है

🔹इटावा- विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम, नगर पालिका अध्यक्ष गुल्लू कार्यक्रम में मौजूद , PM मोदी लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर रहे , भरथना कस्बा के पशु अस्पताल में कार्यक्रम

🔹लखनऊ- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने किया पोस्ट , मैं हूं कि नहीं,यह मेरे अल्फाज बताएंगे-शिवपाल यादव,बाद मेरे भी लोग,यह खूबसूरत किस्सा सुनाएंगे-शिवपाल , इटावा में श्रद्धेय नेताजी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम

🔹लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,पूरे प्रदेश के छात्र आंदोलित रहे-अखिलेश यादव ,सोशल मीडिया पर खबरें ज्यादा रहीं-अखिलेश ,पुलिस भर्ती पेपर लीक सरकार की नाकामी-अखिलेश ,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा-अखिलेश इससे पहले भी कई बार पेपर लीक हुए-अखिलेश, भी छात्रों की मांग थी परीक्षा रद्द हो-अखिलेश, ‘लगभग ज्यादा तर पेपर इस सरकार में लिक हुए’,’प्रयागराज में आरओ,एआरओ के लिए भी आंदोलन हुआ’ ,छात्रों में निराशा है सपना टूट गया वर्दी पहनने का-अखिलेश , फौज की भर्ती नहीं हो रही अग्निवीर-अखिलेश यादव.*

🔹लखनऊ- राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा दफ्तर में बैठक होगी,अखिलेश यादव की अध्यक्षता में थोड़ी देर में होगी बैठक ,अखिलेश यादव,शिवपाल यादव पार्टी दफ्तर में मौजूद ,लगभग सभी सपा विधायक पार्टी दफ्तर में मौजूद , प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी पार्टी दफ्तर में मौजूद.

🔹कन्नौज – टोलकर्मियों की गुंडई से आम वाहन चालक परेशान,ग्रामीणों से टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट करते हैं ,वाहन चालकों की पिटाई करने का वीडियो वायरल , सदर क्षेत्र के जेवां टोल प्लाजा पर खुलेआम गुंडई.

🔹संभल- संभल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान,राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना ,भाजपा ने जानबूझकर पेपर लीक कराया है-राहुल ,जिससे बेरोजगारों को नौकरी न देनी पड़े- राहुल BJP देश में नफरत फैलाने का काम कर रही-राहुल , बीजेपी बेरोजगारी बड़ाने का काम कर रही है-राहुल, ‘कांग्रेस को देश में नफरत की दुकान बंद करनी है’, कांग्रेस को मोहब्बत की दुकान खोलनी है- राहुल गांधी.

🔹बांदा- अतर्रा तहसील की महुटा खदान में अबतक एक्शन नहीं, खनन माफिया शिवचंद्र त्रिपाठी, कुलदीप मिश्रा पर मेहरबानी,किसानों की जमीन पर अवैध मौरंग खनन, प्रशासन मौन ,विरोध करने पर किसानों को हत्या की धमकी दे रहा कुलदीप ,बागे नदी में अवैध पुल बनाकर अवैध मौरंग खनन किया ,आवंटित खंड से हटकर किसानों की जमीन तक नहीं छोड़ी ,चौकी इंचार्ज, खनिज अधिकारी, एसडीएम की मिलीभगत ,सचिन इंटरप्राइजेज के नाम पट्टा, कुलदीप मिश्रा संचालक ,ससुर शिवचंद्र त्रिपाठी, दमाद कुलदीप से किसानों में दहशत, एनजीटी के किसी नियम को नहीं मानता शिवचंद्र त्रिपाठी.

🔹हाथरस – साइबर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार,खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी करता था ,लोगों को जेल भेजने की भी धमकी देता था ,11 लाख 78 हजार की नगदी बरामद की गई , 8 फोन, 5 आधार कार्ड, 3 ATM कार्ड बरामद पुलिस,साइबर सैल, सर्विलांस ,टीम को सफलता, हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

🔹कानपुर देहात – लेखपाल संजीव सचान रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, जमीन की नपाई करने दमनपुर पहुंचा था लेखपाल, जमीन की नाप के नाम पर वादी से मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने 18 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा, तहसील सिकंदरा में तैनात हैं लेखपाल संजीव सचान.

🔹पीलीभीत- गैस सिलेंडर फटने से पोल्ट्री फार्म में भीषण आग,आग की चपेट में आने से सैकडों मुर्गियों की मौत ,पोल्ट्री फार्म में आग बुझाने के दौरान 1 ग्रामीण झुलसा फार्म में 3 लाख की नगदी समेत हजारों का सामान जला, ,थाना हजारा इलाके के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज का मामला

🔹फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में सट्टेबाजों के हौसले बुलंद,,पिंटा नाम के सटोरिए का वीडियो वायरल ,सट्टा खिलाते वीडियो हो रहा है वायरल , थाना लाइन पार के नगला विष्णू का मामला

🔹कानपुर- गुजैनी हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग,भीषण आग से ट्रक जलकर हुआ खाक ,दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू ,चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान गोविंदनगर थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे की घटना,

🔹बुलंदशहर- कासगंज हादसे के बाद भी भारी लापरवाही, जान जोखिम में डालकर दौड़ाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली,ट्रॉली में भारी संख्या में यात्री बैठे नजर आ रहे हैं , बुलंदशहर के अनूपशहर का मामला *

🔹सितारगंज- सितारगंज पुलिस ने लूट का 7 घंटे में किया खुलासा,एनएच 74 पर मकबारा फॉर्म के पास हुई थी लूटपाट ,कल सितारगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी , कार सवार तीन बदमाशों ने नगदी और मोबाइल लूटा था

🔹शाहजहांपुर- मुंबई के युवक की हत्या का मामला,नगर पालिका अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार ,नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने की थी हत्या ,हत्या में इस्तेमाल राइफल भी बरामद की ,शादी के कार्यक्रम में मारी गई थी गोली , थाना जलालाबाद क्षेत्र का था मामला *

🔹बहराइच- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान,पेपर लीक होना सरकार की नाकामी- अखिलेश ,ढाई करोड़ लोगों के साथ सरकार ने धोखा किया’ ,यही ढाई करोड़ लोग BJP को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश ,भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक- अखिलेश ,‘सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही’

🔹आगरा – वन विभाग की टीम पर मछली तस्करों ने बोला हमला,वन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की ,चंबल नदी से मछली पकड़ने की सूचना पर पहुंची थी टीम ,हमले में वन दारोगा सहित पांच वनकर्मी में हुए घायल ,दारोगा और वनकर्मी ने भाग कर बचाई अपनी जान, बासौनी थाना क्षेत्र के गांव डाल पुरा का मामला *

🔹अमेठी- ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग में जन संवाद विकास यात्रा , जन संवाद विकास यात्रा में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविदास जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना में हुई शामिल

🔹एटा – कासगंज सड़क हादसे में 24 की मौत का मामला, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एटा पहुंचे,मंत्री चौधरी लक्ष्मी,ADG एटा के कसहा गांव पहुंचे ,सबसे ज्यादा इसी गांव के लोगों की हुई है मौत , पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा *

🔹अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा,तिलोई विधानसभा के राजा फत्तेपुर गांव पहुंचीं ,जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में हुई शामिल मंत्री स्मृति ईरानी ने फरियादियों की फरियाद सुनीं,शिकायत के निस्तारण को लेकर दिए दिशा निर्देश .

🔹मिर्जापुर – पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा,पार्टी में बुलाकर युवक की हत्या की गई थी ,द्वेष के कारण युवक की हत्या की गई थी- ASP , विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुई थी युवक की हत्या .*

🔹कानपुर- सीएम योगी 26 फरवरी को आएंगे कानपुर,पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ,पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने किया निरीक्षण , निरीक्षण कर पुलिस आयुक्त ने दिये दिशा निर्देश.

🔹महराजगंज- मेले में लापता युवती का मिला शव,गांव से सटे नहर में उतराता मिला शव , सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा का मामला.*

🔹हरदोई-नशे के आदी ट्रक ड्राइवर ने आत्महत्या की,ड्राइवर ने पैंट से फंदा लगाकर आत्महत्या की , साण्डी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा का मामला.

🔹कानपुर- पुलिस की मिलीभगत से सज रही जुआरियों की फड़, जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बे का वीडियो.*

🔹मिर्जापुर – मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का बयान,पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त पर बोले मंत्री ,भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा निरस्त-मंत्री ,‘हमने भर्ती में धांधली, नकल को बढ़ावा नहीं दिया’ , जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी- दयाशंकर

🔹दिल्ली- यूपी को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक शुरू,बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ले रहे बैठक ,सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी बैठक में मौजूद ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बीजेपी बैठक में मौजूद ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद,बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है मंथन ,बीजेपी की कमजोर सीटों को लेकर भी हो रही है चर्चा ,कमजोर सीटों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर हो रहा मंथन ,एमएलसी चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा ,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल बीजेपी मुख्यालय में मौजूद, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद.*

🔹दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान,कई लोगों से मेरी मुलाकात हुई – मुख्यमंत्री अरविंद ,बहुत सारे लोगों के पानी के बिल गलत आ रहे-केजरीवाल ,छोटे-छोटे घरों की बिल 1 लाख की बिल आ रही-सीएम ,मकान के बिल 1 लाख, सवा लाख रुपये आ रहे-सीएम,लोगों के 40 हजार तक के बिल आ रहे हैं- केजरीवाल ,कोरोना के टाइम से यह समस्या शुरू हुई-अरविंद ,’कई महीने मीटर रीडर मीटर की रीडिंग लेने नहीं गए’ ,’उन्होंने दफ्तर पर बैठकर ही फर्जी मीटर रीडिंग भर दी’ ,जिससे लोगों के बिल गलत आ रहे हैं-सीएम केजरीवाल,दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवार के बिल गलत आ रहे-सीएम .

🔹दिल्ली- 29 फरवरी को हो सकती भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक,इसी बैठक के बाद भाजपा पहली सूची कर सकती है जारी ,पहली सूची में पीएम,अमित शाह का नाम होगा शामिल-सूत्र ,हारी हुई सीटों के अलावा कुछ जरूरी नामों को रखा जाएगा पहली सूची में ,करीब 100 उम्मीदवारों की होगी पहली सूची-सूत्र.*

🔹दिल्ली – बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठक खत्म,यूपी को लेकर बीजेपी मुख्यालय में चल रही थी बैठक ,सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी बैठक में रहे मौजूद ,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में रहे मौजूद ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक रहे मौजूद , बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया मंथन,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में रहे मौजूद , बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ले रहे थे बैठक

🔹रायबरेली- कल PM मोदी रायबरेली एम्स का करेंगे लोकार्पण,रायबरेली एम्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम ,सीएम योगी रायबरेली एम्स में कल रहेंगे मौजूद ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कल मौजूद रहेंगे , मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली एम्स में मौजूद रहेंगी, सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी.*

🔹दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर किया पोस्ट ,जो ख़ुद अपने होश गंवा बैठे हैं,वो नशेड़ी बोलते थे-अनुराग ,वो यूपी के युवाओं को नशेड़ी बोलते घूम रहे हैं-अनुराग , इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा-अनुराग

🔹दिल्ली- 26 फरवरी को बीजेपी पार्टी का प्रचार रथ रवाना होगा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ को करेंगे रवाना,26 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रचार रथ को करेंगे रवाना ,बीजेपी मुख्यालय विस्तार में होगा कार्यक्रम , प्रचार रथ सरकार की उपलब्धि,विकसित भारत पर आधारित, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इस रथ को देखा. *

🔹दिल्ली- 26 फरवरी को बीजेपी पार्टी का प्रचार रथ रवाना होगा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ को करेंगे रवाना,26 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रचार रथ को करेंगे रवाना ,बीजेपी मुख्यालय विस्तार में होगा कार्यक्रम ,प्रचार रथ सरकार की उपलब्धि,विकसित भारत पर आधारित, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इस रथ को देखा.

🔹दिल्ली- पीएम मोदी की जयंत चौधरी से मुलाकात संभावित,पीएम मोदी से मिल सकते हैं जयंत चौधरी-सूत्र ,एनडीए में आरएलडी के शामिल होने की पहल तेज ,पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फैसला लेंगे जयंत यूपी में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे जयंत, ,चौधरी साहब को भारत रत्न देने पर पीएम का आभार जताएंगे.

🔹दिल्ली- आज बीजेपी मुख्यालय में यूपी को लेकर हुई बैठक, बैठक में हारी हुई सीटों को लेकर हुआ मंथन,रायबरेली,मैनपुरी को लेकर बनाई गई खास रणनीति ,हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर हुआ मंथन , बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा

🔹दिल्ली- उत्तर प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ की बैठक शुरू, पश्चिम बंगाल,तेलंगाना को लेकर भी हो रही बैठक,पिछले लोकसभा हारी,कमज़ोर सीटों को लेकर मंथन ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी होगी चर्चा , दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में चल रही बड़ी बैठक. *

🔹दिल्ली- आज बीजेपी में यूपी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पर बैठक होगी, आज बीजेपी में पश्चिम बंगाल,तेलंगाना को लेकर भी होगी बैठक, पिछले लोकसभा हारी,कमज़ोर सीटों को लेकर किया जायेगा मंथन, बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी होगी चर्चा

🔹चित्रकूट- खबर का बड़ा असर, खनन माफिया शिवचंद्र त्रिपाठी के गुर्गों पर मुकदमा,प्रभात शुक्ला, अंकित, राजा, छोटू, बब्लू पर मुकदमा ,होरीलाल पर भी गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा ,दिवाकर मिश्रा की पिटाई मामले में लगी कड़ी फटकार , चित्रकूट पुलिस को आला अधिकारियों से लगी फटकार, अफसरों की फटकार के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखा,शिवचंद्र के इशारे पर दिवाकर मिश्रा की पिटाई हुई थी ,घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को बचा रही थी , सरधुवा की चांदी मौरंग खदान में पिटाई मामले में FIR.*

🔹लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव को लेकर समीक्षा की , आज उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की ,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई ,’BSP मूवमेन्ट से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दिये जाने पर जोर’ ,यूपी की तरह उत्तराखंड के लोगों को BSP से आशाएं-मायावती, उम्मीदवारों का चयन भी सोच-समझ कर करना चाहिये-माया,उम्मीदवारों को प्रार्टी के प्रति वफादार बनाना है-मायावती ,उम्मीदवारों को अनुशासित एवं कर्मठ बने रहना भी जरूरी-माया ,उत्तराखंड सरकार विकास कम, साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रही-माया, हल्द्वानी की घटना ताजा उदाहरण है-मायावती.

🔹लखनऊ- पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त, युवाओं के हित में सीएम योगी का बड़ा फैसला,सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त की, 6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा होगी- सीएम योगी, पेपर लीक के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी- CM, 17 और 18 फरवरी को हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा, सिपाही परीक्षा लीक मामले की जांच STF को दी गई.

🔹लखनऊ- प्रोफेसर रामगोपाल यादव सपा कार्यालय पहुंचे,सपा दफ्तर में विधायकों का पहुंचना शुरू हुआ ,भारी संख्या में सपा विधायक पहुंचे सपा कार्यालय ,आज शाम सपा कार्यालय पर होगी बड़ी बैठक ,अखिलेश यादव थोड़ी देर में लेंगे बड़ी बैठक ,विधायकों के साथ अखिलेश यादव करेंगे बैठक,राज्यसभा चुनाव से पहले अखिलेश की मीटिंग .

🔹लखनऊ- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद खुशी,भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी ,पेपर लीक करने वालों को कड़ी सजा मिले-अभ्यर्थी , 2 दिन से ईको गार्डन में धरना दे रहे थे-अभ्यर्थी.

🔹लखनऊ- बाजारखाला क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने की लूट, साइकिल से घर जा रहे युवक का मोबाइल लूटा,युवक से बदमाशों ने की बीती रात मोबाइल की लूट , बाजारखाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया .*

🔹कासगंज- कासगंज सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, सड़क हादसे में अबतक 22 लोगों की मौत की पुष्टि, ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी थी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 22 लोगों की अबतक मौत हुई, सड़क हादसे में लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल , सोरों CHC,कासगंज CHC और जिला अस्पताल में भर्ती, पम्पिंग सेट लगाकर तालाब से पानी निकाला जा रहा, पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज की घटना.

🔹कानपुर- बीजेपी युवा मोर्चा करेगी चौपालों का आयोजन, चौपालों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने की तैयारी, युवाओं को बीजेपी की नीतियों से जोड़ने का लक्ष्य, 25 फरवरी से 3 मार्च तक हर वार्ड में होगी चौपाल. *

🔹बागपत- पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से अवैध तमंचे किए बरामद, अधबने तमंचे,कारतूस,तमंचे बनाने के उपकरण बरामद, पुलिस ने आरोपी फैयाज को तमंचा फैक्ट्री से किया अरेस्ट, बिनौली क्षेत्र बाणगंगा गांव में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री.

🔹रामनगर- कॉर्बेट पार्क में जिप्सियों पर जीपीएस लगना शुरू, 1 वर्ष में 100 से ज्यादा जिप्सियों पर हुई कार्रवाई,नियमों का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई , कॉर्बेट पार्क में लगभग 300 से अधिक जिप्सियां पंजीकृत.*

🔹सोनभद्र – भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,लोकसभा चुनाव के चलते कार्यालय का उद्घाटन ,मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने किया उद्घाटन , राबर्ट्सगंज में खुला भाजपा का चुनावी कार्यालय.

🔹मैनपुरी – धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 3 लोग गिरफ्तार, थाना साइबर क्राइम ने की गिरफ्तारी , जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. *

🔹बुलंदशहर- आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंच रही बुलंदशहर , अनूपशहर में राहुल, प्रियंका शाम 5 बजे रोड शो करेंगे , छतारी इलाके के पंडावल चौराहे पर रात्रि प्रवास करेंगे, सुबह 8 बजे छतारी दोराहे पर राहुल गांधी संबोधित करेंगे, प्रियंका गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

🔹कौशाम्बी – गोवंश लदे वाहन ने आटो में मारी टक्कर, महिला सहित कई घायल, इलाज जारी,पिकअप ड्राइवर से पूछताछ जारी , सैनी के सिराथू तहसील के नहर के समीप घटना.*

🔹बुलंदशहर – शराब पीकर गाली–गलौज करने का मामला, खेलिया गांव निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार, अहमदगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

🔹नोएडा- तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, चाइना से निर्मित ई सिगरेट की कर रहे थे तस्करी , पुलिस ने तस्करी करने वाले 2 तस्करों को पकड़ा, चीन से नेपाल होते हुए भारत लाई जाती ई सिगरेट, नोएडा में महंगे दामों पर बेचते है दोनों आरोपी , कब्जे से स्विफ्ट कार और अवैध गांजा हुआ बरामद, ब्रांडेड चाइनीस सिगरेट की 50 लाख रुपये है कीमत, सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा. *

🔹चित्रकूट – चांदी घाट में मारपीट का मामला, खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज, सरधुवा थाना प्रभारी अशुतोष ने की करवाई, सरधुवा थाना क्षेत्र चांदी खदान का मामला.

🔹अलीगढ़- अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत , अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत, कार सवार चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, थाना गभाना इलाके के पेराई मोड़ की घटना. *

🔹रायबरेली-पूजा अर्चना के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, शहर कोतवाली क्षेत्र के मडियांन देवी मंदिर की घटना.

🔹दिल्ली- केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कराई ज्वाइनिंग, कांग्रेस MLA एस विजयाधारिणी BJP में शामिल, बीजेपी मुख्यालय में हुआ ज्वाइनिंग कार्यक्रम. *

🔹हापुड़ – हापुड़ यातायात पुलिस ने चलाया अभियान,टैक्टर-ट्रॉली में सफर कर रहे लोगों को रोका ,टैक्टर-ट्रॉली सवार लोगों को दी सख्त हिदायत ,टैक्टर-ट्रॉली में सवार लोगों को उतारकर भेजा , कासगंज में टैक्टर-ट्रॉली पलटने से 24 की मौत .

🔹सोनभद्र- शादी का झांसा देकर युवती का बनाया अश्लील वीडियो, संबंध नहीं बनाने पर वीडियो किया वायरल, आरोपी युवक सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला. *

🔹हापुड़- हापुड़ एसपी ने किया स्टिंग ऑपरेशन ,स्टिंग ऑपरेशन कर पार्किंग का किया पर्दाफाश ,पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली हो रही थी ,ब्रजघाट में श्रद्धालुओं से वसूला जाता था अधिक क्स, श्रद्धालुओं को डरा धमकाकर हो रही थी अवैध वसूली, ब्रजघाट में पवनजीत ठेकेदार के पास है पार्किंग का ठेका,गुंडागर्दी से चल रहा था पार्किंग पर्ची काटने का अवैध खेल , गढ़ कोतवाली के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में चल रहा था खेल.

🔹कासगंज- कासगंज सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी,सड़क हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत की पुष्टि ,अलीगढ़ ले जाते समय दो और लोगों ने तोड़ा दम ,ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी थी ,ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 24 लोगों की अबतक मौत हुई , सड़क हादसे में लगभग 13 लोग गंभीर रूप से घायल , सोरों CHC,कासगंज CHC और जिला अस्पताल में भर्ती, पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज की घटना.*

🔹मैनपुरी- एसपी दफ़्तर आई पीड़िता की हालत बिगड़ी, एसपी ने ज़िला अस्पताल में कराया भर्ती , घटना की शिकायत करने पहुंची थी एसपी दफ़्तर , थाना पुलिस ने नहीं की थी शिकायत पर कोई सुनवाई , महिला के घर सिपाही समन नोटिस देने गया था , विरोधी लोगों ने महिला से मारपीट की थी , एसपी दफ़्तर कचहरी मैनपुरी मुख्यालय का मामला.

🔹फिरोजाबाद- रसूलपुर थाने में तैनात आरक्षी की सराहनीय पहल ,आरक्षी मनोज कुमार ने जरुरतमंद को किया रक्तदान ,पीड़ित परिवार को मरीज के लिए ब्लड की थी जरूरत , आरक्षी मनोज कुमार ने एक यूनिट ब्लड रक्तदान किया.*

🔹दिल्ली- भाजपा मुख्यालय में चुनाव समन्वय समिति की हुई बैठक,बैठक में राज्यों में पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा ,बैठक में भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव बैठक में रहे मौजूद ,हिमांता बिस्वा शर्मा मनसुख मंडाविया भी बैठक में रहे मौजूद ,सुनील बंसल, तरुण चुग और विनोद तावड़े भी रहे मौजूद.

🔹हरदोई – शारद नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,माइनर के रेगुलेटर में फंसा हुआ मिला शव ,24 घंटे में जनपद में मिला दूसरा अज्ञात शव , हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र की घटना.*

🔹दिल्ली- BJP मुख्यालय में चल रही बैठक खत्म, राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की बैठक में फैसला, सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने के निर्देश, गांव चलो अभियान को और तेज

🔹अलीगढ़ – अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार 1 बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, थाना गभाना इलाके के पेराई मोड़ की घटना. *

🔹अलीगढ़ – पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम को सफलता,लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,सर सैयद नगर में आरोपियों ने लूट की थी , आरोपियों के पर कई आपराधिक केस दर्ज , थाना सिविल लाइन पुलिस,SOG ने गिरफ्तारी की.

🔹सुल्तानपुर- टांटिया नगर स्थित गोमती नदी पर बना पुल टूटा, गोमती नदी पर बना पुल 1 साल में तीसरी बार टूटा,पुल टूट जाने से नगर में लगा भीषण जाम ,कोनिया पार्क दीवानी रास्ते पर लगा जाम
जनता जाम से परेशान, यातायात पुलिस नदारत *

🔹बुलंदशहर – फांसी के फंदे पर लटकता मिला मज़दूर का शव, पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की नवीन मंडी का मामला

🔹सितारगंज- धरने पर बैठीं आशा वर्कर, अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. *

🔹अमरोहा- अमरोहा पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद दानिश अली भी कांग्रेस यात्रा में शामिल, यात्रा के दौरान सांसद दानिश अली का हुआ विरोध.

🔹लखीमपुर खीरी- खेत में गन्ना भरते हुए युवक की हुई मौत, परिवार वालों ने बटाईदार पर लगाया हत्या का आरोप, ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, शरीर पर कोई चोट के नहीं मिले निशान, कोतवाली पसगवां के बरबर चौकी के पास की घटना .*

🔹देहरादून – हल्द्वानी के वनभूलपुरा में उपद्रव का मामला,78 उपद्रवियों की गिरफ़्तारी हो चुकी हैं ,मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, मोहित मलिक फरार ,आरोपियों पर धारा 82-83 के अंतर्गत कार्रवाई हो रही , नुकसान की भरपाई के लिए कुर्की की कार्रवाई भी जारी, PHQ प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने दी जानकारी.

🔹दिल्ली- दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान, दिल्ली में सातों सीटें बीजेपी को मिलेगी-वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की जनता समझदार है – -वीरेंद्र सचदेवा, चोरों की बारात को बीच रास्ते में उतार देंगे-वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी का बयान , गठबंधन हो गया लेकिन क्या दिल मिलेगा- मिनाक्षी, ‘2013 में आप ने कहा था,कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है’, भ्रष्टाचार में दोनों पार्टियों एक ही हैं- मिनाक्षी लेखी, जनता कभी ऐसे लोगों को माफ नहीं करती है-मिनाक्षी, कांग्रेस यूपी में 17 सीट और दिल्ली में 3 पर निपट गयी-मिनाक्षी, सेवादारों के आगे भ्रष्टाचारियों की नहीं चलने वाली है-मिनाक्षी, इस गठबंधन का कोई सिर पैर नहीं है – मिनाक्षी लेखी, हार का ठीकरा फोड़ने के लिए गठबंधन किया है- मिनाक्षी, शाहजहां ममता जी के शासनकाल का शाहजहां है-मिनाक्षी, ममता बनर्जी बंगाल की बेटियों के साथ नही हैं-मिनाक्षी . *

🔹दिल्ली- दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान,दिल्ली में सातों सीटें बीजेपी को मिलेगी-वीरेंद्र सचदेवा ,दिल्ली की जनता समझदार है – वीरेंद्र सचदेवा ,चोरों की बारात को बीच रास्ते में उतार देंगे-वीरेंद्र सचदेवा,केंद्रीय राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी का बयान ,गठबंधन हो गया लेकिन क्या दिल मिलेगा- मिनाक्षी ,’2013 में आप ने कहा था,कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है’ ,भ्रष्टाचार में दोनों पार्टियां एक ही हैं- मिनाक्षी लेखी,जनता कभी ऐसे लोगों को माफ नहीं करती है-मिनाक्षी ,कांग्रेस यूपी में 17 सीट और दिल्ली में 3 पर निपट गयी-मिनाक्षी ,सेवादारों के आगे भ्रष्टाचारियों की नहीं चलने वाली है-मिनाक्षी,इस गठबंधन का कोई सिर पैर नहीं है – मिनाक्षी लेखी ,हार का ठीकरा फोड़ने के लिए गठबंधन किया है- मिनाक्षी ,शाहजहां ममता जी के शासनकाल का शाहजहां है-मिनाक्षी , ममता बनर्जी बंगाल की बेटियों के साथ नही हैं-मिनाक्षी .

🔹दिल्ली- यूपी को लेकर थोड़ी देर में शुरू होगी बीजेपी की बैठक, बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह लेंगे बैठक, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में हो सकते हैं शामिल ,बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल भी रहेंगे मौजूद ,बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर किया जाएगा मंथन ,बीजेपी की कमजोर सीटों को लेकर भी होगी चर्चा , कमजोर सीटों के उम्मीदवारों के नाम को लेकर होगा मंथन,एमएलसी चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा ,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल पहुंचे बीजेपी मुख्यालय , थोड़ी देर में बीजेपी मुख्यालय में होगी बड़ी बैठक.*

🔹दिल्ली- 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे बड़ी सौगात , रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे ,554 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ,वीसी के जरिये पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, 1500 आरओबी,आरयूबी का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे,लखनऊ,बहराइच,सिद्धार्थनगर को मिलेगी रेलवे की सौगात ,बलरामपुर और लखीमपुर को भी मिलेगी रेलवे की सौगात , भारतीय रेल यूपी में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध,वर्तमान में 1,91,813 करोड़ की 5811 परियोजनाओं पर काम जारी , 157 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करेंगे.

🔹दिल्ली- मनोज तिवारी ने कांग्रेस और AAP पर बोला हमला, गठबंधन से AAP-कांग्रेस के नेता ही नाराज हैं- मनोज, एक दूसरे को कल तक गाली देते थे आज साथ हैं- मनोज,दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली की जनता को लूटा है- मनोज. *

🔹हरिद्वार- असम में मुस्लिम विवाह, तलाक अधिनियम रद्द मामला,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया ,सभी को समान नागरिकता का अधिकार-सीएम ,हमारा संविधान इसकी इजाजत देता-सीएम धामी,यूसीसी देवभूमि से निकली है-सीएम धामी ,यूसीसी पर सभी ने अपना समर्थन दिया था-सीएम , असम ने अधिनियम को रद्द किया अच्छा है-सीएम , सीएम ने जगतगुरु आश्रम में भागवत कथा में पूर्ण आहुति दी.

🔹हल्द्वानी- बनभूलपुरा कांड का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार,मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे का दावा ,दिल्ली से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी का दावा , उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को किया गिरफ्तार। *

🔹लखनऊ- कासगंज सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि.*

🔹लखनऊ- सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक की, सुनियोजित विकास के लिए महायोजना पर विचार, वाराणसी, मुरादाबाद, हापुड़, बरेली को लेकर बैठक, लखनऊ, रायबरेली के सुनियोजित विकास को लेकर बैठक, रीजनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के CM ने निर्देश दिए, स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर होगा काम – सीएम, ‘काशी को केंद्र में रखते हुए सीमावर्ती जिलों का विकास’, लखनऊ की सीमा तक हो एलडीए का विस्तार- सीएम, आबादी की भूमि ग्रीन लैंड नहीं होगी – सीएम योगी.

🔹लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट किया, कासगंज सड़क हादसे पर केशव मौर्य ने दुख जताया, दिवंगत आत्माओं को प्रभु राम श्री चरणों में स्थान दें- केशव, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना – केशव मौर्य.

🔹लखनऊ- पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा का बयान, पेपर लीक मामले में लगभग 1500 शिकायतें मिलीं- रेणुका,n पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मांगे थे प्रत्यावेदन- रेणुका, लगभग 1500 शिकायतें ऑनलाइन हमारे पास आईं – रेणुका.

🔹लखनऊ- इंदिरा नहर में नहाने गया मासूम डूबा, काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला शव, इंदिरा नहर में 12 वर्षीय वीर गुप्ता डूबा, कल शाम दोस्त के साथ नहाने गया था, SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया M, गोसाईंगंज के पहाड़पुर टिकरिया का मामला.

🔹लखनऊ- ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने पर केस, आरोपी विक्रम सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR , स्कूटर इंडिया चौराहे पर युवक ने की थी बदसलूकी , पुलिसकर्मी रामगोपाल से अभद्रता करने वाला अरेस्ट, सरोजनीनगर पुलिस ने विक्रम को किया गिरफ्तार.

🔹अयोध्या- दहेज हत्या में पति, सास-ससुर को 15 साल की सजा, 15000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया , जिला जज की अदालत में हुआ फैसला. *

🔹अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी, अमेठी के तिलोई विधानसभा के सराय साधौ गांव पहुंची, जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में हुई शामिल, स्मृति ईरानी ने लोगों के बीच पहुंच कर शुरू की जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के दिए आदेश.*

🔹आगरा- आसमान से करिए ताजनगरी आगरा का दीदार, ताजनगरी को हॉट एयर बैलून की मिली सौगात, हॉट एयर बैलून से शहर का भ्रमण कराया जाएगा, 2000 फीट की ऊंचाई से देखिए ताजनगरी आगरा.

🔹आगरा- दिव्यांग की सहायता के लिए आगे आई आगरा पुलिस, सिरफिरे ने गरीब दिव्यांग के खोखे में लगाई थी आग, खोखा जलने से दिव्यांग के लिए था रोजी रोटी का संकट, पुलिस ने दिव्यांग के लिए दी सहायता राशि,शाहगंज थाना में दी गई सहायता राशि. *

🔹अलीगढ़- बाइक सवार युवकों को बोलेरो कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को छर्रा सीएससी में कराया भर्ती, थाना गंगीरी इलाके के मखदूम नगर की घटना.

🔹अलीगढ़- अलीगढ़ धनीपुर हवाई अड्डा बनकर हुआ तैयार, पीएम, सीएम 2 मार्च को 5 हवाई अड्डों का करेंगे शुभारंभ, 2 मार्च से हवाई अड्डे से उड़ानें होंगी शुरू, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, मुरादाबाद में सेवा शुरू होगी, अलीगढ़ से लखनऊ की 40 मिनट में यात्रा होगी पूरी.

🔹कासगंज- कासगंज से बड़ी खबर,सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत , ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 15 लोगों की मौत हुई, गंगा स्नान के लिए जाते समय हुआ सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार, सड़क हादसे में लगभग 20 लोग गंभीर घायल, सोरों CHC,कासगंज CHC, जिला अस्पताल में भर्ती, पम्पिंग सेट लगाकर तालाब से पानी निकाला जा रहा, पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज की घटना, सीएम योगी ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया, घायलों का बेहतर इलाज कराने के CM ने निर्देश दिए, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद-CM.

🔹कानपुर देहात – ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर रोड किनारे खाई में पलटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, रसूलाबाद के बिल्हौर रोड गौशाला के सामने की घटना.*

🔹रायबरेली-संदिग्ध हालत में किसान का शव मिलने से सनसनी, ट्यूबवेल के अंदर फंदे से लटका मिला किसान का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, डीह क्षेत्र के पूरे गणेशराय मजरे जगदीशपुर गांव की घटना.

🔹प्रतापगढ़-रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश, काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कुंडा थाना के बाबूगंज रेलवे ट्रैक का मामला. *

🔹बांदा- तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पलटा , दूसरे ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ , हादसे में खलासी, ट्रक चालक बाल बाल बचे, शहर कोतवाली के मवई गांव के पास का मामला.

🔹महराजगंज- इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे विधायकों को रोका गया, बस्ती के 2 विधायकों को जेल प्रशासन ने रोका, जेल के बाहर सपाइयों की भीड़ बढ़ते देख पहुंची पुलिस, सदर क्षेत्राधिकारी के मान मनौवल के बाद वापस लौटे सपाई, धनेवा धनेई स्थित जिला जेल पर लगी रही भीड़.

🔹मुरादाबाद- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद में आज, यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल, सुबह 10 बजे से जामा मस्जिद से शुरू होगी यात्रा, शहर के कई हिस्सों में होते हुए अमरोहा को जाएगी यात्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता होंगे शामिल.

🔹मुरादाबाद- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा शुरू की, खुली जीप में राहुल और प्रियंका गांधी सवार, कांग्रेस की न्याय यात्रा कल आगरा पहुंचेगी, आगरा में अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे.

🔹मुरादाबाद- भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस ने अपने वादे पूरे किए हैं – राहुल गांधी, सरकार से हमें जवाब मांगना होगा- राहुल गांधी, हर बड़ी कंपनी में ओबीसी की संख्या कम- राहुल.

🔹मिर्जापुर- समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन, जांच कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग , जिला मुख्यालय पर जमकर किया प्रदर्शन. *

🔹मुजफ्फरनगर – दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 3 कारों को मारी टक्कर, भीषण हादसे में 2 की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में 15 से ज्यादा लोग गंभीर घायल, खतौली थाने के NH-58 पर हुआ हादसा.

🔹मैनपुरी- दन्नाहार क्षेत्र में जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज जारी , दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम गडरिया का मामला. *

🔹मेरठ- नहर में कार गिरने से बड़ा हादसा, कार सवार दो युवकों की डूबकर हुई मौत, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी थी कार, पुलिस ने कार, शव को नहर से निकाला बाहर, जानी थाना के नेक गांव का मामला. *

🔹लखीमपुर- हेडमास्टर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप, जानकारी पर ग्रामीणों ने शिकायत की, मामले के सामने आने पर हेडमास्टर को निलंबित किया, रमियाबेहड़ ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल का मामला.

🔹ललितपुर- अलग अलग हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, महरौनी क्षेत्र में बस की टक्कर से 2 युवकों की मौत, थाना बानपुर में बाइक पेड़ से टकराई हुई युवक मौत, सदर कोतवाली क्षेत्र में वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत.

🔹ललितपुर- जिला महिला अस्पताल में 500 रुपये लेने का वीडियो वायरल, अस्पताल स्टॉफ द्वारा 500 रुपये लेने का वीडियो वायरल, पैसों की खातिर जखोरा से प्रसूता महिला को किया रेफर, महिला अस्पताल में 3 हजार रुपये लेकर लगाए गए टांके, शिशु को NICU वार्ड में भर्ती के नाम पर ली रिश्वत, शिशु को एक घंटे में देखने के नाम लिए जाते 100-50 रुपये, पीड़िता प्रसूता विजया के पति मुकेश ने लगाए आरोप, ‘अस्पताल के अंदर ही बेचे जाते हैं शिशु के कंबल और कपड़े’, ‘अस्पताल में इलाज कराने के लिए हर टेबल पर लगते हैं पैसे’.

🔹सुल्तानपुर- घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, रोडवेज बस की टक्कर से हुआ था घायल, लंभुआ कोतवाली के बाईपास पर हुई थी दुर्घटना. *

🔹सोनभद्र- डॉ. दया शंकर मिश्र दयालू का सोनभद्र दौरा आज, लोकसभा कार्यालय का 12 बजे करेंगे उद्घाटन, पत्रकारों के साथ करेंगे बैठक.

🔹सोनभद्र- संदिग्ध हालत में अज्ञात युवती का मिला शव , लोगों ने सुबह शव को देख पुलिस को दी सूचना, हत्या की वजह, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, चोपन क्षेत्र के महुआ कला स्थित जंगल में मिला शव.

🔹सोनभद्र- सोनभद्र में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लाठी डंडे से पीटकर की पत्नी की निर्मम हत्या, शराब के नशे में धुत होकर पति ने की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, आरोपी पति घटना को अंजाम देकर हुआ फरार, चोपन क्षेत्र के पटवध पंचमुखी मंदिर के पास की घटना.

🔹सोनभद्र- समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने लगाया जनचौपाल, रात्रि प्रवास के दौरान सुदूर इलाके में लगाया जनचौपाल, लोगों से मिल रही योजनाओं के बारे में ली जानकारी, क्षेत्र में बिजली हर तबके तक जल्द पहुंचने की कही बात, मोबाईल नेटवर्क संबंधित समस्या कुछ दिन में होगी दूर- मंत्री, जुगैल के पंचायत भवन पर कई बीजेपी नेता हुए शामिल.*

🔹सिद्धार्थनगर- पुरानी रंजिश को लेकर हुई जमकर मारपीट, पीड़ित ने मारपीट का वीडियो किया वायरल, पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, 22 फरवरी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, लोटन क्षेत्र के चनरैया गांव का बताया जा रहा वीडियो.

🔹सिद्धार्थनगर- संदिग्ध हालत में मिली युवक का शव, मृतक युवक की दिनेश के रूप में हुई पहचान, मृतक दिनेश ट्यूबवेल बोरिंग का करता था काम, डुमरियागंज भड़रिया मार्ग पर बहेरिया का मामला.

🔹गाजीपुर- भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया उद्घाटन, विधिवत पूजन कर किया कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अभिनव सिंह रहे मौजूद, एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी रहे मौजूद.

🔹बहराइच- पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली का मामला,तीसरी किस्त निकलवाने के नाम पर महिला से ठगी, अपने को नगर पंचायत कर्मचारी बताकर की ठगी, ठग ने खुद महिला को बैंक ले जाकर निकलवाए पैसे, महिला से तीसरी किस्त दिलाने के नाम से ठगे 15 हजार , नगर पंचायत पयागपुर के रुकनापुर का मामला.

🔹बरेली- डीएम की बेटी ले रही सरकारी शिक्षा, डीएम रविंद्र कुमार ने पेश की अनोखी मिसाल, डीएम ने अपनी बेटी को आंगनबाड़ी केंद्र में कराया प्रवेश, कैंट थाना क्षेत्र के कंधरपुर में स्थित है आंगनबाड़ी केंद्र.

🔹बरेली- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बरेली पहुंचे , फरीदपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, अन्नपूर्णा राशन की दुकान का किया उद्घाटन, उद्घाटन के दौरान सांसद, विधायक रहे मौजूद, कुछ देर बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे मंत्री जयवीर, जिले की कानून व्यवस्था को परखेंगे मंत्री.

🔹बरेली- उत्तराखंड पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बरेली मंडल दौरा, मंडल के चारों जिलों में जाएंगे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जायेंगे त्रिवेन्द्र सिंह, युवा संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, 12 बजे पहुंचेंगे बरेली, लोकसभा और विधानसभा के विस्तारकों के साथ करेंगे बैठक, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे शामिल, सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे त्रिवेन्द्र सिंह रावत, त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल शाहजहांपुर के लिए होंगे रवाना.

🔹हापुड़- प्रियंका गांधी का हापुड़ से गुजरा काफिला, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया.

🔹हापुड़- युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही नाबालिग, जंगल में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म , घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में आक्रोश, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

🔹चित्रकूट- चित्रकूट में खनन माफिया के सामने पुलिस नतमस्तक, सरधुवा इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी का बड़ा कारनामा, शिवचंद्र त्रिपाठी के गुर्गों पर अबतक FIR नहीं लिखी गई, दिवाकर मिश्रा को खनन माफिया के गुर्गों ने पीटा, गंभीर घायल हालत में दिवाकर मिश्रा कौशांबी में भर्ती हैं, परिजनों की तहरीर को SHO आशुतोष तिवारी ने दबाया, शिवचंद्र त्रिपाठी को पुलिस-प्रशासन का खुला संरक्षण है, जानलेवा हमला करने वालों पर FIR तक नहीं लिखी गई, सरधुवा की चांदी मौरंग खदान में दिवाकर की पिटाई हुई, एसपी अरुण कुमार सिंह की उनके ही मातहत नहीं सुनते.

🔹देवरिया- यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की बड़ी लापरवाही , स्कूल वैन ड्राइवर की मौत, 4 अन्य घायल, होल्डिंग ठीक करते समय हुआ बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हादसा , शव रखकर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग, खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा वभनौली का मामला.

🔹प्रतापगढ़- शिक्षक ने कक्षा 4 के छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द बोलकर स्कूल से भी भगाया, विरोध करने पर शिक्षक पर धमकी देने का आरोप, छात्र का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक निलंबित, BSA भूपेंद्र सिंह ने मामले की जांच का दिया आदेश, महेशगंज थाना के ऐमापुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.

🔹फतेहपुर- दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत, दोनों ट्रकों के चालक हुए गंभीर रूप से घायल, ट्रक को काटकर चालक को निकाला बाहर, 1 की हालत नाजुक, अस्पताल में कराया भर्ती, राधानगर क्षेत्र के मलाका के पास की घटना.

🔹जालौन- दबंगों ने भाई-बहन के साथ की जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कालपी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, कालपी कोतवाली के उसरगांव की घटना.

🔹कोटद्वार- वित्तीय अनियमितता, हजारों पेड़ों के अवैध कटान का मामला, हरक सिंह रावत के करीबियों पर शिकंजा कसना तय, ED पूरे मामले में कर रही है जांच , ED ने हरक सिंह रावत को 9 मार्च को तलब किया है, CBI ने भी कई दिनों से कोटद्वार में डेरा डाला हुआ है, करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का है मामला, टाइगर सफारी के नाम पर अनियमितता का आरोप.

🔹हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, रविदास मंदिर पहुंचकर संत रविदास पर की पूजा-अर्चना, भेल के रविदास मंदिर में रविदास जयंती में कर रहे प्रतिभाग, भाजपा विधायक और जिला कार्यकारणी के तमाम नेता मौजूद, आश्रम कनखल में जगद्गुरु राजरेश्वराश्रम का लेंगे आशीर्वाद.

🔹दिल्ली- उत्तर प्रदेश को लेकर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे.

🔹दिल्ली- लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर होगा मंथन, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होगी बैठक, CM योगी,डिप्टी CM केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हो सकते हैं शामिल, लोकसभा चुनाव और MLC चुनाव पर होगा मंथन. *

🔹दिल्ली- लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की बैठक शुरू, राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी की बैठक, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक.

🔹दिल्ली- पीएम मोदी ने कई सहकारी योजनाओं का शुभारंभ किया, पीएम मोदी ने अन्न भंडारण योजना का उद्घाटन किया, पीएम ने 500 अन्न गोदामों का शिलान्यास भी किया, सहकारिता भारत की सबसे प्राचीन व्यवस्था- पीएम मोदी, 18 हजार ई पैक्स की आज से शुरुआत- पीएम मोदी, खेती को सहकारिता से मजबूत कर सकते हैं- पीएम मोदी, सहकारिता से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे- पीएम मोदी. *

🔹दिल्ली- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त प्रेसवार्ता, दिल्ली में AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव.

🔹दिल्ली- BJP मुख्यालय में 2 बजे ज्वाइनिंग कार्यक्रम, विभिन्न दलों के नेता बीजेपी ज्वाइन करेंगे. *

🔹दिल्ली- 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद में पीएम मोदी, औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे.

🔹दिल्ली- 28 फरवरी को बिहार के सीतामढ़ी में राजनाथ सिंह, सिवान और दरभंगा में जनसभा करेंगे राजनाथ सिंह, 5 मार्च को पाटलिपुत्र में जनसभा करेंगे अमित शाह. *

🔹अहमदाबाद- उद्योगपति गौतम अडानी ने एक्स पर पोस्ट किया, उबर के सीईओ ने गौतम अडानी से मुलाकात की, भारत में उबर के विस्तार के लिए दोनों में हुई चर्चा, भविष्य में उबर के सहयोग के लिए उत्साहित हूं- अडानी.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.