July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मोतिहारी07मई24*केसरिया में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया सफ़ल उद्भेदन,तीन आरोपी गिरफ्तार*

मोतिहारी07मई24*केसरिया में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया सफ़ल उद्भेदन,तीन आरोपी गिरफ्तार*

मोतिहारी07मई24*केसरिया में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया सफ़ल उद्भेदन,तीन आरोपी गिरफ्तार*

हत्या करने के बाद बचते रहे शातिर अपराधी, आखिरकार पुलिस ने दबोचा ही लिया।

केसरिया, बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

मोतिहारी: केसरिया थानाक्षेत्र में हुए हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। जिसमें तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि बिगत दिनांक- 27.04.2024 को केसरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत सत्तरघाट पुल के पास बोरा में कस कर फेंके हुए एक अज्ञात 21 वर्षीय लड़की का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें मोतिहारी एसपी के निर्देशानुसार इस संदर्भ में केसरिया बिजधरी ओ०पी० थाना में कांड दर्ज कर गठित छापेमारी दल द्वारा मृतिका की पहचान केसरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सुबैया निवासी प्रभुवन दास की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई। एवं हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी प्रभुवन दास, चन्द्रमोहन उर्फ अजय,आशुतोष कुमार उर्फ मुनिक, को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पांच मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उक्त आशय जानकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया ने दीं हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.