मोतिहारी02मार्च25* डीएसपी रंजन कुमार को डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,*
*- बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को डीआईजी एवं एसपी ने अपने हाथों भोजन परोसकर खिलाया*
मोतिहारी से नौशाद आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक
*मोतिहारी :* मोतिहारी में पुलिस सप्ताह समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को न केवल सम्मानित किया बल्कि अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया, जिन हाथों से उठे कलम से सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक का निलंबन होता है, उन्हीं हाथों ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से पुलिस पदाधिकारियों को भोजन परोसा, मोतिहारी पुलिस को इस बात का एहसास करवाया कि जिस प्रकार परिवार में गलती करने पर अभिभावक अपने बच्चों को डांटते हैं, अच्छे कार्य करने पर प्रोत्साहित करते हैं उसी तरह मोतिहारी पुलिस को इसी तरह डांट और प्यार डीआईजी, पुलिस अधीक्षक से मिल रही है। पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत मे बेहतर काम करने वाले पुलिस को

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*