July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मैहर27नवम्बर24*चालक को अचानक नींद आने से हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

मैहर27नवम्बर24*चालक को अचानक नींद आने से हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

मैहर27नवम्बर24*चालक को अचानक नींद आने से हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

*मैहर में घुसडु नदी के पास चालक को नींद का झोंका आया, कार सवार पन्‍ना के चार लोगों की मौत, सितंबर में भी गई थीं नौ जानें*

मैहर। कटनी से मैहर होकर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-30 पर देवेंद्रनगर (पन्ना) जा रही एक तेज रफ्तार कार मंगलवार की तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। समझा जा रहा है कि कार चालक को नींद का झोंका आया, जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई।

*हादसे के शिकार सभी लोग कटनी में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे*
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग कटनी में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान कार मैहर के पास रोड डिवाइडर से टकराकर कार कई पलटनी खाते हुए खाई में गिर गई। इस हादसे के चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन चचेरे भाई और एक भतीजा रहा।

*डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार*
पुलिस ने जानकारी दी है कि कटनी की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 35सीए 5631 घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से उतरकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में सुखविधान सिंह(45), दामोदर सिंह(44), शिवराज सिंह(34) और अरविंद सिंह(47) की ही मौत हो गई।

*हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया*
मरने वालों में शिवराज सिंह भतीजा है, शेष तीनों चचेरे भाई हैं।

हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

स्‍थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कार के कांच तोड़कर मृतकों के शव बाहर निकाले।

यह घटना मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे की बताई जा रही है।

*एसपी बोले-मर्ग कायम कर की जा रही हादसे की जांच*
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वाले चारों लोगों की पहचान हो चुकी है। मर्ग कायम कर हादसे की जांच की जा रही है।

*मैहर में भीषण सड़क हादसा, काल बनकर आई रफ्तार*
इसी वर्ष सितंबर में भी इसी तरह का यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। तेज रफ्तार बस एक हाईवा से टकरा गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.