मैनपुरी02मई2024*सीएम योगी ने मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में किया रोड शो,
कहा-इण्डिया गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़*
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं।राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी है।उत्तर प्रदेश में दो चरण का चुनाव खत्म होने के बाद प्रचार अभियान तेज हो गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता इस बार अपनी रैलियों में 80 की 80 सीटें जीत कर विपक्ष का सूपड़ा साफ करने का दावा कर रहे हैं।
सीएम योगी ने गुरुवार को मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया।इस दौरान सीएम ने कहा कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है। सपा और कांग्रेस का ये गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर धकेलने की साजिश का हिस्सा है।
सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस द्वारा कैसे भी हो देश के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों को बांटने की साजिश हो रही है। इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ और कोई भी सच्चा भारतीय जो अपनी आस्था को सम्मान करते हैं वे कांग्रेस गठबंधन की इस साजिश को कतई सफल नहीं होने देगा।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा में इस बार भीषण चुनावी रण दिखाई दे रहा है।मैनपुरी से सपा ने सैफई परिवार की डिंपल यादव को चुनावी रण में उतारा है।भाजपा ने मंत्री व स्थानीय विधायक जयवीर सिंह को चुनावी रण में उतारा है।बसपा ने पूर्व विधायक शिव प्रताप यादव को चुनावी रण में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप