मेरठ28जून24*इंसानियत हुई शर्मसार, पिता ने ढाई साल की बेटी को गंगनहर में फेंका
मेरठ की ये घटना दिल दहला देने वाली है एक पिता ने अपनी ही ढाई साल की मासूम बेटी को गंगनहर में फेंक दिया. एक बाप इतना निर्दयी भी हो सकता है क्या, लेकिन मेरठ में ऐसा ही हुआ है. हर तरफ ये खबर चर्चा का विषय बनी है कि पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी को गंगनहर में फेंककर मार डाला.
मेरठ के सरधना थाना इलाके मढ़ियाई गांव का रहने वाला सल्लू मियां मजदूरी करता है, वो अपनी ढाई साल की मासूम बेटी इकरा को ये कहकर अपने साथ ले गया कि तुझे घुमाकर लाता हूं.बेटी अपने पिता के पीछे-पीछे चल दी, जैसे ही गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर गंगनहर पर पहुंचा तो उसे गोदी में उठा लिया और पानी की तरफ बढ़ा तो बच्ची घबरा गई. वो अपने पापा के सीने से लिपट गई.पापा पापा चिलाने लगी, और पिता को जोर से जकड़ लिया, लेकिन सल्लू ने उसे जबरन अपने सीने से छुटाया और गंगनहर के फेंक दिया.
पिता ने अपनी बेटी को फेंका नहर मेंसल्लू ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी को जब गंगनहर में फेंका तो उसे जरा भी रहम नहीं आया.बच्ची जब पानी में फेंकी गई तो वो एक बार भी ऊपर नहीं आई.उसका पिता सल्लू वहीं खड़ारहा😡
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*