मेरठ07अप्रैल2025*UP के मेरठ मे उद्योगपति इमरान अली का किडनैप कर निर्मम हत्या कर दी गई।
UP के मेरठ मे उद्योगपति इमरान अली का किडनैप कर निर्मम हत्या कर दी गई। शव महरौली रजवाहे से बरामद हुआ। गोली लगने के अलावा उनके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला गया था।
पुलिस का बयान…
कॉपर वायर फैक्ट्री स्वामी इरफान का अपने पार्टनर्स के साथ पैसे का विवाद था। इसी विवाद मे हत्या का शक है। सूचना मिलने के बाद से 3 टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी निशानदेही पर स्कूटी बरामद की गई।

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*