December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेजा प्रयागराज13अक्टूबर*समाजवादियों के तेवर के आगे झुका प्रशासन

मेजा प्रयागराज13अक्टूबर*समाजवादियों के तेवर के आगे झुका प्रशासन

मेजा प्रयागराज13अक्टूबर*समाजवादियों के तेवर के आगे झुका प्रशासन

आपको बता दें कि ग्रामसभा भैया मे दलितों का घर गीराये जाने के प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक रामकृपाल कोल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व दलित लोग मेजा तहसील में धरना प्रारंभ किया गया देखते ही देखते धरना उग्र रूप लेने लगा सासन प्रसासन के पांव फूलने लगे धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव एवं चर्चित किसान नेता राजेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से बिना नोटिस बिना पैमाइश के गरीबों का घर गिराया गया यह घोर अन्याय है हम लोहिया के सिद्धांतों अखिलेश यादव रेवती रमण सिंह के सिपाही हैं हम मारेंगे नहीं पर मानेंगे भी नहीं जब तक न्याय नहीं होता धरना चलता रहेगा हम यहां से न्याय लेकर ही वापस जाएंगे वहीं पूर्व विधायक रामकृपाल कोल ने शासन प्रशासन पर दलित विरोधी आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है यह संविधान के खिलाफ है इस की लड़ाई मैं सदैव लड़ता रहूंगा जब तक दोषी के खिलाफ f.i.r. पंजीकृत नहीं होता तो धरना चलता रहेगा जिला सचिव योझा यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल इद्रमन भूतिया मेजा के भावी विधायक गायत्री प्रसाद तिवारी दिनेश पटेल लोहिया के प्रदेश सचिव शहादत अली पूर्व बिधान सभा अध्यक्ष उमाशंकर पटेल वंशराज यादव आदि लोगों ने शासन प्रशासन पर अपनी भड़ास निकाली समाजवादियों का तेवर देख देर रात उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह ने मांगों पर विचार करते हुए वन दरोगा सहित अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में f.i.r. पंजीकृत करने की बात मानी बाकी मांगे 2 दिन के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात धरना स्थगित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सपा नेता बद्री यादव राधेश्याम यादव अखिलेश यादव नौशाद अंसारी दीपू कुशवाहा यादवेन्द्र अहिर रवि तिवारी आनंद जैसल गोबिंद कोल झल्लू कोल संकर कोल छोटे लाल कोल लालमन कोल महिला नेता अनीता शुक्ला अंजलि कोल गीता धरना की अध्यक्षता ओमप्रकाश कुशवाहा तथा संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने किया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.