मेजा प्रयागराज09नवम्बर23*हप्तो बीत जाने के बावजूद नही दर्ज हुआ मुकदमा।
प्रयागराज से पूजा मिश्रा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ढिंढोरा पीट रही है वही मेजा थाना अंतर्गत ममोली गांव में दुर्गा प्रसाद का घर खुलेआम कुछ लोगो द्वारा फूक दिया गया लेकिन मेजा थाने से कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित मायूस एवं सरकार के प्रति निराशा है अगर पीड़ित के बयानों पर गौर करें तो पीड़ित लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है यही नहीं एसीपी मेजा से न्याय की गुहार लगाई जिस पर एसीपी मेंजा द्वारा मेजा थाने को निर्देश देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया लेकिन कमिश्नरेट होने के बावजूद भी मेजा थाने में तैनात अधिकारी किसी भी सक्षम अधिकारी का आदेश मानने को तैयार नहीं यहां तक की ईमानदार अधिकारी प्रयागराज में एसीपी मेजा पर ही थाना प्रभारी ने वादी से भ्रष्टाचार का आरोप वादी से लगा दिया अब देखने वाली बात होगी कि कमिश्नरेट होने के बावजूद भी मेजा सहित जिला प्रयागराज में कई थाने वीन इंस्पेक्टर के चलाई जा रहे हैं
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।