ब्रेकिंग न्यूज ✍️
मुम्बई16जनवरी25*सैफ अली खान की गर्दन पर वार, शरीर पर 6 जख्म…*
*डीसीपी जोन X के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए…*
*मुंबई:* बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की जा रही है. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.
*👉अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानें..*
*👉अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई…*
*👉DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा…*
*👉DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई जिसमें वह घायल हुए…*
*👉चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है…*
*👉सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया…*
*👉उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है…*
*👉सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है*
*👉सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई..*
*👉मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेने पहुंची…*
*👉क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 7 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है….*
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,