मुम्बई06फरवरी*विधायक जनता का सेवक होता है, राजा नहीं. काम करो नहीं तो हम हमेशा घर में बैठोगे। :- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई (प्रतिनिधि) लोकतंत्र है तानाशाही नहीं है, और विधायक जनता का सेवक होता है, राजा नहीं, जनता के लिए विकास कार्य करें, नहीं तो हमेशा घर पर बैठोगे। ऐसा इशारा कम सुझाव रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने दिया।*
निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचित होने के बाद से एक बार भी मतदाताओं से मिले बिना सत्ता का लुत्फ उठा रहे विधायक रमेश लटके, निर्वाचित उम्मीदवारों को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहिए, अन्यथा उन्हें स्थायी रूप से घर पर रहना होगा। यह बात डॉ. राजन माकणीकर की।
विद्रोही पत्रकार डॉ. माकणीकर ने आगे कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ब्लॉकों को पक्का करने का काम किया गया है जो कि बेहद घटिया किस्म का है. चुनावो के समय केवल ऊसको रिपेअर या तुटा हुआ बदली किया जाता है।
शिवसेना विधायक रमेश लटके ने कोरोना काल में कितने लोगों की मदद की, कितने लोगों को टीका लगवाया गया, कितने को भोजन किट और टीकाकरण दिया गया, कितने लोगों को मास्क दिया गया, कितने लोगों को खाना दिया, कितने लोगों को ऑक्सीजन दी गई, कितने परिवारों की मृत्यु हुई उनको सरकार की तरफ से कितना मुआवजा दिलाया, जैसे कई सवाल डॉ. माकणीकर ने विधायक रमेश लटके से सोशल मीडिया के जरिए पुछे है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।