मुजफ्फरनगर12नवम्बर* छात्रसंघ नेता अमन जैन ने पीजी पाठ्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन पुनः खोलने की मांग की..
मुजफ्फरनगर 12 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पी0जी0 पाठ्यक्रमों (एमएससी, एमए ) में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन रि- ओपन कराने हेतु डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ गरिमा जैन को माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव व प्रवेश समन्वयक के नाम ज्ञापन सौंपा
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने आपको बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का बी0एससी0 बायोटेक्नॉलोजी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम विलम्ब से जारी होने के कारण बी0एससी0 बायोटेक्नॉलोजी तृतीय वर्ष के किसी भी विद्यार्थी को पी0जी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए एक भी मौका प्रदान नहीं हुआ है जिस कारण विश्वविद्यालय के बी0एससी0 बायोटेक्नॉलोजी तृतीय वर्ष के समस्त विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गये हैं जिस कारण छात्र – छात्राओं का भविष्य अंधकार में है अतः हमारी मांग है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए माँ शाकुम्भरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय सहारनपुर के पी0जी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पुनः रजिस्ट्रेशन खोल कर रजिस्ट्रेशन करने का अवसर प्रदान किया जाये और उन्हें प्रवेश लेने का मौका प्रदान किया जाये अन्यथा छात्र संघ एवं सभी प्रवेशार्थी छात्र- छात्राएं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी मुख्य रूप से अनिक भटनागर, पारुल,अनुष्का त्यागी, अवि तालियान, किरण, वर्निका त्यागी, अंजलि तोमर, उन्नति, मेघा, मनताशा प्रवीण, निक्की, सारा, शोएब, अनस, काजल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे…
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की