March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*जलभराव और टूटी सड़क से परेशान व्यापारियों के बीच पहुंची ईओ ने सुनी समस्या

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*जलभराव और टूटी सड़क से परेशान व्यापारियों के बीच पहुंची ईओ ने सुनी समस्या

मुजफ्फरनगर07जनवरी25*जलभराव और टूटी सड़क से परेशान व्यापारियों के बीच पहुंची ईओ ने सुनी समस्या

मुजफ्फरनगर। व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के द्वारा ई.ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह से सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात की गई। शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की लिंक रोड के व्यापारियों के आगे काफी समय से बंद पड़े रास्ते को लेकर ईओ नगर पालिका श्रीमती प्रज्ञा सिंह ओर पी.डब्लू.डी के अधिकारियो से मिला गया वहा के स्थानीय व्यापारी पिछले कई महीनो से भरते हुए गंदे पानी ओर टूटी,फूटी सडक को लेकर परेशान है जिससे वहाँ के आस पास के लोगो का जन जीवन ओर व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है शीघ्र अति शीघ्र उक्त सडक ओर गंदे पानी ओर कूड़े से निदान का हल करवाने की बात रखी गई इसके अल्लावा वार्डाे मै जो गाड़िया कूड़ा उठाने आती है उनके द्वारा कूड़ा पूरे क्षेत्र से नही लिया जाता इसकी शिकायत भी कि गई शीघ्र ही व्यापारियों कि आवाज़ व्यापार मंडल का एक डेलिगेशन इन समस्याओ को लेकर नगर पालिका चौयरमेन से भी मिलेगा ओर अपनी बात रखेगा।
ई.ओ. नगर पालिका श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने व्यापारियों की समस्याए ध्यान से सुनी ओर तुरंत कूड़ा उठाने कि समस्या हल कि इसके अल्लावा शीघ्र ही सड़क का निर्माण भी नगर पालिका द्वारा करा दिया जाएगा जो बाकी सड़क बचेगी उसके लिए पी.डब्लू.डी के अधिकारियो ने मार्च तक बनवाने का पूर्ण आश्वासन दिया इसके अल्लावा वार्डाे से कूड़ा लेने वाली गाड़ियों कि कम्पनी को प्रॉपर तरीके घरों ओर प्रतिष्ठानो से कूड़ा उठवाने का वादा किया ई.ओ प्रज्ञा सिंह द्वारा व्यापारियों से अपील भी कि गई वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन् रखे इससे हमारी गाड़िया आराम् से कूड़ा कलेक्ट कर सके शीघ्र ही व्यापारियों को नागर पालिका कि एक मीटिंग का भी अनुरोध किया जिसमे व्यापारियों से सुझाव लिए जा सके.। व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वावासन दिया मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एड.,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भाटिया,अजय वर्मा,विजय बाटा,सुशील धीमान,राहुल अरोरा,सुनील सिंघल,निर्दाेष ,मनीष सिंघल ,अरुण कुमार,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विनीत धीमान,अनुज मित्तल सर्राफ,राजीव मित्तल सर्राफ,विपिन गुप्ता,शिवा सिंघल,दर्शन सिंह,अजय अरोरा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.