मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन
मुगलसराय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा• अजय राय जी पूर्व मंत्री के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के तत्वाधान में कांग्रेसजनो संग ओङवार, काशीराम आवास, चतुर्भुजपुर वार्ड में जनचौपाल लगाया व भ्रमण कर लोगो से मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने माफ़ी माँगो- माफ़ी माँगो, अमित शाह माफ़ी माँगो! बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! जैसे नारे लगाते रहे।
जनचौपाल में निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बाबासाहेब का अपमान किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा और आर एस एस हमेशा ही बाबासाहेब और संविधान का अपमान करती आई है। इनकी सोच ही दलित विरोधी है।
मुगलसराय शहर के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की इस दलित विरोधी मानसिकता का पुरजोर विरोध किया। बाबासाहेब के अपमान के लिए अमित शाह को देश से माफी मांगनी होगी।
जनचौपाल में मुख्यरूप से निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, नेहाल अख्तर, हंसराज शर्मा, मुराहू,राम,हीरालाल, राजू सोनकर, हरिश्चंद्र, लखंदर,राकेश कुमार,राजेन्द्र रावत,अजीत कुमार अशोक कुमार, राहुल, दिगंबर राजेंद्र सोनकर, राजकुमार,भूपेन्द्र कुमार, सुपेंदर कुमार, शाहिद कुमार,रामलखन आदि लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन निवर्तमान शहर सचिव हंसराज शर्मा ने किपा।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-