मुगलसराय14दिसम्बर24*18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा घेराव करने जाने पर रणनीति बनाई गयी, संजय गांधी की जयंती मनाई गई।
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में 18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा घेराव करने जाने पर रणनीति बनाई गयी व संगठन सृजन अभियान पर चर्चा करने के उपरांत संजय गांधी की जयंती मनाई गयी।
शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी कांग्रेसजन आगामी विधानसभा घेराव में अपने अपने साथियों संग भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कहा कि कांग्रेस आम जन को अधिकार दिलाकर सशक्त बनाने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है । आज देश का प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है। किसान अपने अधिकारों के लिए आंदोलित हैं, युवा बेरोजगारी से लड़ रहे हैं, आमजन बढ़ती हुई महंगाई के बोझ तले कुचला जा रहा है।
स्व. संजय गांधी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संजय गांधी एक ओजस्वी एवं ऊर्जावान नेता थे। उन्होंने कांग्रेस और देश को एक मज़बूत आधार देने का कार्य किया। संजय गांधी ने देश को नई दिशा दी, युवाओं का मार्गदर्शन कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
बैठक में मुख्यरूप से आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, तारिकअब्बास, ट्रिजा ऐलियट, मृत्युंजय शर्मा, अनवर सादात, फैयाज अंसारी,रामसेवक पटेल, महेश मंडल, राकेश चौधारी,राकेश राज,शाबिर राईन, मोहन गुप्ता,ऋषि दयाल, अजीत गिरी,संजय पांडेय, रमेश सिंह, मेवालाल पटेल, हेलन पैट्रिक,दिपक गुप्ता,महमूद आलम, लल्लन राम, अलियार गुप्ता,कैलाश गुरु,रजनीश सोनी,बाबा जी,सुनील, मुराहू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन निवर्तमान शहर महासचिव तारिक अब्बास ने किया।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*