February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:4 जनवरी 25*नवनिर्वाचित सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण, दिलाई गई शपथ*

मिर्जापुर:4 जनवरी 25*नवनिर्वाचित सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण, दिलाई गई शपथ*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:4 जनवरी 25*नवनिर्वाचित सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण, दिलाई गई शपथ*

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रांगण में वर्ष 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के शपथग्रहण का कार्यकम आयोजित किया गया। शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्वाचन सम्पादित कराने वाले एल्डर्स कमेटी के सदस्य रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, आद्या प्रसाद सिंह, गुरुदत्त सिंह, यशवंत सिंह एडवोकेट उपास्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण/ एल्डर्स कमेटी के सदस्यों तथा अपर जिला जज विनय आर्या व अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जनपद न्यायाधीश द्वारा संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दूबे, सचिव संजय कुमार चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथग्रहण कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों को संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, बैकुण्ठ नाथ त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार पाण्डेय, कृपाशंकर मिश्र, वैष्णवदास उपाध्याय, सुरेश कुमार त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उद्बोधन कर शुभकामना व बधाई तथा मार्गदर्शन किया। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी ने किया। अन्त में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं संघ के सम्मानित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दूबे द्वारा आभार प्रकट किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.