मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:31 दिसम्बर 24 *जलकल में जलजला*
मिर्जापुर। आज दिनांक 31 दिसम्बर को लालडिग्गी स्थित जलकल में बड़ा हादसा होने से तल गया।
जलकल अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि जलकल में कोई जिम्मेदार ऑपरेटर या जे ई नहीं है जिसके कारण आज बड़ा हादसा होने से बच गया।
उन्होंने बताया कि जल निगम के कार्यदाई संस्था द्वारा डब्लू टी पी का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत पानी फिल्टर किया जाता है। आज सुबह लगभग 11 बजे जिम्मेदार ऑपरेटर न होने के कारण पानी ओवर फ्लो होकर नीचे गिरकर जल मग्न हो गया। जलकल अभियंता ने बताया कि कैंपस में ही कर्मचारियों का आवास है और कर्मचारियों के छोटे बच्चे कैंपस में ही आते जाते है। जलकल कैंपस में पानी भरने से बच्चों के पानी में डूबने से हादसा हो सकता था। जलकल अभियंता द्वारा अधिकारियों से जिम्मेदार ऑपरेटर रखने की मांग किया गया है।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*