मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:3 जनवरी 25 *रेन बसेरा और अलाव का निरीक्षण*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने रोड़वेज स्थित रेन बसेरा का नायाब तहसीलदार सदर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया। नगर पालिका के क्षेत्रों में अलाव जल रहा है 15-20 व्यक्ति अलाव के पास बैठे हुए है और 9 व्यक्तियों को रेन बसेरों में पाया गया.अत्यन्त गरीब की श्रेणी में हैं। रेन बसेरा घंटाघर, रेन बसेरा बरतर तिराहा और अन्य रेन बसेरा का निरीक्षण सामान्य मिला।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*