मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:26 सितंबर 25 *रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के अंतर्गत छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया*
*केबी कालेज के बीएड संभाग में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा किया गया गोष्ठी*
आठ अक्तूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
मिर्जापुर*रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत जिले की अग्रणी संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने ‘हर घर ब्लड डोनर’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इसी के तहत आज केबी कालेज के बीएड संभाग में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहें शोध के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्तदान से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होने रक्तदान की आवश्यकता, रक्तदान के लिए लोगों के मन में बैठी भ्रान्तियां, रक्तदान से लाभ इत्यादि पर विस्तार से चर्चा कर सभी के शंका॓ओं को दूर करने का प्रयास किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें बीएड कालेज के प्रोफेसर डॉक्टर भानू प्रताप सिंह ने स्वयं के द्वारा रक्तदान करने की सहमति देते हुए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और गोष्ठी में छात्र छात्राओं से कालेज परिसर में आगामी आठ अक्तूबर को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
संस्था के उपाध्यक्ष एवं गोष्ठी का संचालन कर रहें शिव कुमार शुक्ल ने भी रक्तदान की आवश्यकता, लाभ इत्यादि की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अक्षत गुप्ता, हर्षित वर्मा, निहाल दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा