April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:24 फरवरी 25 *बारजा निकालने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट*

मिर्जापुर:24 फरवरी 25 *बारजा निकालने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:24 फरवरी 25 *बारजा निकालने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट*

मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मुहकुचवा में बारजा निकालने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ जिसमें दोनों पक्षो से महिला सहित आधा दर्जन घायल हुए।
दोनों पक्ष के लोग थाना देहात कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए आप बीती सुनाई। एक पक्ष नें बताया कि आज दिनांक 23 फरवरी को विपक्षीयो द्वारा बारजा निकाला जा रहा था। जिसमें कोर्ट व एस डी एम द्वारा बाराजा ना निकालने का आदेश लिखित दिया गया है जिसको मना करने पर विपक्षीयों द्वारा एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए धारदार हथियार व शटरिंग वाले पटरा से बुरी तरह मारपीट करने लगे जिसमें घर कि महिलाएं बिच बचाव करने आ गई लेकिन विपक्षीयो द्वारा घर की महिलाओ के साथ भी मारपीट किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की महिला किरन सिंह नें बताया कि पांच साल पहले यहां मुहकुचवा में जमीन लिया था और जब से जमीन लिया हैं तब से लेकर आज तक घर में कोई काम करवाते हैं तो विपक्षीयों द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जाता रहा हैं।दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे पर कार्यवाही करने कि मांग किया है। फिलहाल थाना कोतवाली देहात द्वारा चोटिलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल आने के बाद पुलिस द्वारा उसके आधार पर विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.