मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का।
मिर्जापुर के लोहंदी महावीर (हनुमान जी) का हुआ भव्य श्रृंगार किया गया भक्तों की लाइन लगी रही।, इस दौरान भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया। भक्तों को प्रसाद वितरण भी लगातार किया जा रहा था। भक्त दर्शन पूजन करके आनंदित हो रहे थे। मन्दिर के पुजारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि पंडित राम गुलाम जो मानस के प्रथम ब्यास कहे जाते हैं उनको हनुमान जी ने दर्शन दिया था और आज उनकी 52 वी पुस्त के द्वारा और जानता के सहयोग से श्रृंगार पूजन किया जा रहा है।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान