मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने सुशील कुमार दुबे
मिर्जापुर डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में सुशील दुबे डिस्ट्रिक बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए सुशील कुमार दुबे को कुल 927 मत मिला, सचिव पद पर संजय चौधरी निर्वाचित हुए ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमार पांडेय निर्वाचित हुए ।
नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिवक्ता हित के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा हम उठाएंगे और अधिवक्ताओं को जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। तथा इससे संबंधित अधिकारियों से बात भी करेंगे।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹