मिर्जापुर से कमला कान्त पाण्डेय की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *सभासद की सदस्यता समाप्त किए जाने हेतु सभासद लामबंद।
बुन्देलखण्डी वार्ड नं0.36 के सभासद श्री सतीश केसरवानी की सभासद सदस्यता समाप्त किए जाने के सम्बन्ध में।
मीरजापुर नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत बुन्देलखण्डी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी व उनकी पुत्री कीर्ति केसरवानी पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी द्वारा नगर के प्रथम नागरीक नगर पालिका के माननीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी के ऊपर अनर्गल फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। उक्त सभासद के पुत्र व पुत्री द्वारा चार दर्जन से अधिक फर्जी आरोपित आई.जी.आर.एस. व फर्जी मुकदमा करके शासन व प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
विदित हो कि माह जुलाई 2024 को लालडिग्गी स्थित नगर पालिका कार्यालय में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासद पुत्री कीर्ति केसरवानी द्वारा माननीय अध्यक्ष के आसन के बगल में बैठकर बोर्ड बैठक में प्रतिभाग करने का नियम विरूद्ध प्रयास किया गया जो कि शासनादेश का उल्लंघन है जब बोर्ड बैठक में सभासद पुत्री की सहभागिता का माननीय अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी तथा हम सभासदों ने विरोध किया तो कीर्ति केसरवानी द्वारा कहा गया कि “मुझे सदन से निकाल रहे हैं मैं सभी से इसका बदला लूंगी” दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि उक्त घटनाक्रम में बोर्ड बैठक में सभासद के रूप में कीर्ति केसरवानी के पिता सतीश केसरवानी स्वयं उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति में उनकी पुत्री द्वारा उक्त दुस्साहस किया गया, इतना ही नहीं इसके पश्चात सतीश केसरवानी के पुत्र और पुत्री द्वारा लगातार नगर पालिका की प्रशासनिक कार्यों में दखल दिया जाता रहा जिस क्रम में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए नियुक्त सफाई पर्यवेक्षक वरिष्ठ लिपिक महेंद्र सिंह के पर्यवेक्षकिय कार्य में हस्तक्षेप करके घूस मांगने का झूठा आरोप सभासद पुत्र नितिन केसरवानी द्वारा लगाया गया उक्त आरोप के सम्बन्ध में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई समिति द्वारा किए गए जांच में सभासद के कथित आरोप निराधार और मनगढ़ंत साबित हुए तथा इस प्रकरण में उनके पुत्रो व पुत्री का शासकीय कार्य में हस्तक्षेप किया जाना स्पष्ट हुआ है ।
वरिष्ठ लिपिक महेन्द्र सिंह से अभद्रता के पश्चात ही नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी के आवास स्थित कैंप कार्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना के सतीश केसरवानी के पुत्र नितिन केसरवानी एवं पुत्री कीर्ति केसरवानी के द्वारा अध्यक्ष से अभद्रता की गई।
उपरोक्त असंवैधानिक, अनैतिक, नियम विरुद्ध कृत्यों के पश्चात भी सरल स्वभाव के माननीय अध्यक्ष द्वारा उक्त सभासद व पुत्र पुत्री को समझाने का प्रयास किया गया जिसे माननीय अध्यक्ष महोदय की कमजोरी समझ कर श्री सतीश के पुत्रो व पुत्री द्वारा अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर फर्जी आरोप लगाए जाने लगे, चार दर्जन से अधिक फर्जी आरोपों से सम्बन्धित आई.जी.आर.एस. लगाए गए, जिसमें अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी दोष मुक्त साबित हुए उक्त सभासद तथा पुत्रो व पुत्री द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष जैसे सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान करने के साथ ही नगर पालिका के समस्त सभासदों को भी बदनाम करने का कार्य किया है।
इनके उपरोक्त कृत्यों से जनता में नगर पालिका परिषद मीरजापुर की नकारात्मक छवि बनाने का कुत्सित प्रयास किया गया है ।
नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अन्य समस्त सभासदों द्वारा सतीश केसरवानी व पुत्री कीर्ति केसरवानी और पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी के असंवैधानिक नियम विरुद्ध कृत्यों पर कार्यवाही के लिए 20/9/2024 को एक पत्र द्वारा जिलाधिकारी को उक्त सभासद की सभासद सदस्यता समाप्त करने एवं उनके पुत्री व पुत्रों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे इनका दुस्साहस और बढ़ा है ।
अतः आपसे सादर आग्रह है कि उपरोक्त विषय का गंभीरता पूर्वक सन्दर्भ ग्रहण करते हुए सभासद सतीश केसरवानी की सभासद सदस्यता समाप्त करने तथा उनके पुत्री व पुत्रों पर विधिसम्मत, दण्डात्मक कार्यवाही करने मांग की गई।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें