February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी*

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की छापेमारी*

एफ०एस०डी०ए० ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर -सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी
मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में कुम्भ मेला के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 17.01.2025 को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश नरायन झा, के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर के विभिन्न
क्षेत्रों से कुल पॉँच (o5) नमूना (o4 मिश्रित दूध व 01 गुलाब जामुन) आदि संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला
प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
क० सं० खाद्य पदार्थ खाद्य करोबारकत्ता का नाम व स्थान
भिश्रित दूध शिवशंकर यादव पुत्र राम सहाय यादव, बरकछा मीरजापुर।
2 मिश्रित दूध रामनरेश यादव पुत्र रामधीन यादव, बरकछा, मीरजापुर ।
३ मिश्रित दूध बोडर यादव पुत्र शिवशंकर, बरकछाা, मीरजापुर
मिश्रित दूध संतलाल पुत्र महादेव, बरकछा, मीरजापुर ।
5 गुलाब जामुन अंकित पुत्र अवधेश कुमार, बरकछा, मीरजापुर।

उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा
अधिकारी राजेश मौर्य, औंकारनाथ यादव, भइया लाल प्रजापति, विवेक कुमार मौर्य और सन्दीप
श्रीवास्तव उपस्थित रहें। खाद् सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जॉच एवं छापेमारी की जायेगी।
जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.