February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न*

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:17 जनवरी 25 *केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न*

केंद्रीय विद्यालय मिर्जापुर के विद्यालय प्रबंध समिति की द्वितीय बैठक नामित अध्यक्ष व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17.01.2025 (शुक्रवार) को सम्पन्न हुई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने विद्यालय में छात्रों के नामांकन स्थिति के साथ ही शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों का विवरण देते हुए नये सत्र से पहली कक्षा में एक अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाए जाने तथा 11वीं कक्षा प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति की सूचना दी। साथ ही विद्यालय भवन व परिसर के निर्माण का विवरण भी प्राचार्य द्वारा दिया गया। सभी सदस्यों ने नये विद्यालय भवन की प्रसंशा की। समिति के समक्ष विद्यालय में कम से कम 24 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं विद्यालयी क्रियाकलाप सुचारू रूप से चल सके इस सम्बन्ध में इंटरैक्टिव पैनल एवं जनरेटर सेट की व्यवस्था किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों, सम्बन्धित अभिभावकों तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विचार प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा विद्यालय से जुड़े सड़क मार्ग प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जीआईसी के पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रमा प्रसाद ओझा, अभिभावक अनूप कुमार यादव, पुष्पा देवी तथा एई पी. डब्ल्यू.डी बीके पांडेय, जीएचएस हेडमास्टर ओम प्रकाश इत्यादि सदस्यगण शामिल रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.