January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:15 नवम्बर 24 *अपहरण एवं सपरिवार जान से मारने की धमकी*

मिर्जापुर:15 नवम्बर 24 *अपहरण एवं सपरिवार जान से मारने की धमकी*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:15नवम्बर 24 *अपहरण एवं सपरिवार जान से मारने की धमकी*

आज मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक के यहां अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे बिरेन्द़ कुमार सिह, पुत्र स्व रामनारायण सिह निवासी पचरॉव, हॉसीपुर मीरजापुर
उनका कहना हैं कि दिनाक ११ /११ / २०२४ को शायकाल लगभग ६.३० बजे के आसपास एक आदमी स्कार्पियो से हमारे निवास पर आए और धमकी दिए कि तुम जनक सिह और आनन्द प़काश सिंह को परेशान कर रखा है जल्दी से यहा से भाग जाओ नोएडा नहीं तो तुमको और तुम्हारी पत्नी का अपहरण कर जान से मार दूगा मेरा नाम पी एन सिंह है मै चचेरी मोड चुनार का रहने वाला हू , और मेरा साला मीरजापुर मे इनकम टैक्स वकील है तुम मेरा कुछ नही उखाड पाओगे ,अगर किसी से शिकायत की तो तुम्हारा बहुत बुरा हाल होगा ,यह कहकर बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी से धमकी देते हुए रिवाल्बर दिखाते हुए ,और कहा कि राईफल गाड़ी मे है अभद़ गाली और धमकी देते हुई चले गय ,यह सुनकर मेरी तबियत गडबडा गयी , कल दोपहर मे मै पुलिस फोर्स के साथ दो इन्स्पेक्टर दो सिपाही के साथ वही बिना नम्बर की स्कार्पियो से जनक कुमार सिह को लेकर पुन: वह हमारे निवास पर आ गये , जिसका बिडियो फुटेज मेरे पास है बिगत सूत्रो से पता चला है कि कचहरी मे और थाने मे अपनी दबगयी से दलाली का काम करते है ,मै जगल जैसे खेत मे अकेले परिवार के साथ जहरीले और हिन्सक जानवरों के बीच मे रहता हू ,आनन्द प़काश सिंह और जनक कुमार सिंह की शिकायत मैने कयी बार आपसे तथा SDM Chunar से तथा कोतवाल चुनार से पत्र के माध्यम से कर चुका हू , मै एक हिन्दी दैनिक अखबार राष्ट़ीय सहारा और सहारा समय का प़ेस रिपोर्टर हू तथा एक सामाजिक एव आध्यामिक संस्थान का प़बन्धक भी हू बार बार पुलिस को हमारे यहा आना हमारे सम्मान पर गहरा ठेस पहुचा है , अत: श्रीमान जी से नम़ निवेदन है कि हमारी तथा हमारे परिवार की जानमाल की सुरक्षा प़दान करने की कृपा करे जिससे भविष्य मे कोई अप़िय घटना न घट सके ,