मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर15अगस्त24* फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
आज 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल द्वारा मीरजापुर के कोणार्क होटल में आजादी का महोत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल नॉर्थ जोन के आब्जर्वर विजय राय और युवा नेता सतीश मिश्रा व स्कूल की डॉयरेक्टर श्रुति केशरी और ट्रस्टी संजय केशरी और विजय केशरी द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर और अनोखी प्रस्तुति की।जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सेंटर हेड नेहा केशरी, मार्केटिंग मैनेजर विवेक सिंह राजपूत एवं समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावक ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
कौशाम्बी5जुलाई25*बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचाना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी*
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।